आउट होने के बाद साहिबजादा फरहान ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, मैदान पर कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत , VIDEO वायरल
Published - 28 Sep 2025, 09:49 PM | Updated - 28 Sep 2025, 09:50 PM

Table of Contents
Sahibzada Farhan: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच चिर-प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच में हुआ। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। इसी टूर्नामेंट में दो बार टीम इंडिया से पाकिस्तान की टीम ने हार का सामना किया है।
फाइनल मैच में टॉस हारने के बाद पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन गन सैलिब्रेशन के लिए आईसीसी के फटकार खा चुके पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने आउट होने के बाद खेला भावना की धज्जियां उड़ा दीं। मैदान पर उन्होंने शर्मनाक हरकत कर दी।
आउट होने के बाद Sahibzada Farhan ने खोया आपा
एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने एक बार फिर से अर्ध-शतक लगा दिया। उन्होंने 38 गेंदो में 150 के स्ट्राइक रेट से 57 रनों की पारी खेली। इस दौरान बल्लेबाज ने 5 चौके और तीन छक्के भी लगाए। लेकिन आउट होने के बाद वो अपना आपा खो बैठे। खेल भावना की धज्जियां उड़ाने वाला काम कर दिया।
दरअसल, 10वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती बल्लेबाजी करने आए। उनकी गेंदबाजी की चौथी गेंद पर साहिबजादा फरहान ने शॉट लगाया। लेकिन गेंद तिलक वर्मा के हाथ में जा पहुंची। जिसके बाद साहिबजादा फरहान ने बल्ला तेजी से मैदान पर मारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुमराह के खिलाफ Sahibzada Farhan ने बनाया ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बुमराह के खिलाफ तीन छक्के लगा लिए हैं। बुमराह के खिलाफ दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल टी20 में दो छक्के से ज्यादा नहीं लगाए थे। जिससे ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
Wicket India needed Badly#AsiaCupFinal#indvspak2025 pic.twitter.com/lKWkiuqzi2
— Call it Cricket 🏏 (@CallitCricket) September 28, 2025
पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरी
फाइनल मैच पाकिस्तान टीम को साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच में 84 रनों की पार्टनरशिप हुई। लेकिन इसके बाद टीम के बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर रुक नहीं सके। आलम ये रहा कि टीम के 7 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए। जिसके में कप्तान सलमान अली आगा का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान टीम 5 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम को पाक टीम ने 147 का लक्ष्य दिया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर