हार्दिक पांड्या से तलाक लेते ही प्यार में फिर क्लीन बोल्ड हुईं नताशा, खुद खुलासा कर बोलीं 'मैं प्यार करने से नहीं डरती...'

Published - 26 Mar 2025, 10:24 AM

Hardik Pandya’s Ex-Wife Natasa Hints at New Love  Read more at httpswww.m9.newssportshardik-pandyas-...

भारतीय टीम के खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हाल ही में अपनी रुमर्ड गर्लफ्रैंड जैस्मिन वालिया के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आए थे। अब उनकी एक्स वाइफ नताशा भी तलाक के बाद जिंदगी में आगे बढ़ती दिख रही हैं। उन्होंने खुद ही खुलासा किया है कि वो अब प्यार करने के लिए तैयार है। हार्दिक के बाद अब नताशा मूव ऑन की ओर बढ़ रही है। नताशा ने बीते साल को लेकर, जिंदगी और रिलेशनशिप को लेकर क्या कुछ कहा है? जानिए...

फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं नताशा

Hardik Pandya’s Ex-Wife Natasa Hints at New Love Read more at httpswww.m9.newssportshardik-pandyas-ex-wife-natasa-hints-at-new-love (1)

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक्स वाइफ नताशा तलाक के बाद एक बार फिर से प्यार में क्लीन बोल्ड होने के लिए तैयार हैं। नताशा ने खुद ही ये बात कही है। उन्होंने अपने दिल की बात को सामने रखते हुए कहा है कि वो प्यार में दोबारा पड़ने के खिलाफ नहीं हैं। जिंदगी में सही समय पर सही रिश्ता सामने आ जाता है। नताशा स्टेनकोविक ने टाइम्स एंटरटेनमेंट से बातचीत के दौरान कहा है कि

मैं आने वाले सालों को देखती हूं। मैं निश्चित रूप से नए अनुभवों, अवसरों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं। मैं इसके (प्यार में पड़ने) खिलाफ नहीं हूं। मैं जो भी जीवन मेरे रास्ते में लाता है, उसे गले लगाना चाहती हूं। मेरा मानना है कि सही समय आने पर सही संबंध स्वाभाविक रूप से बनते हैं। इसका मतलब है कि वह आने वाले साल में नए अनुभव, मौके और शायद प्यार के लिए भी तैयार हैं। वह प्यार करने से डरती नहीं हैं।

नताशा बोलीं रिश्तों को देती हूं महत्व

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक्स वाइफ नताशा ने अपने और हार्दिक के रिश्ते को लेकर तलाक के बाद कुछ खास बातचीत नहीं की है। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वो उन रिश्तों को महत्व देती हैं, जो विश्वास और समझ पर आधारित होते हैं। उन्होंने कहा कि

मैं सार्थक रिश्तों को महत्व देती हूं, जो विश्वास और समझ पर आधारित होते हैं। मुझे लगता है कि प्यार को मेरी यात्रा की प्रशंसा करनी चाहिए न कि उसे परिभाषित करना चाहिए।

दोनों बढ़ चुके जिंदगी में आगे!

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा अपनी-अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर चुके हैं। नताशा द्वारा कही गई बात के बाद साफ है कि वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या को कई बार अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया है। हार्दिक, भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, हार्दिक और नताशा मिलकर अपने बेटे अगस्त की परवरिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 'वो शैतान है उसे...', तलाक के 9 महीने बाद फिर भड़की नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या पर जमकर उगला जहर!

Tagged:

hardik pandya Natasha Stankovic