गौतम गंभीर के बाद विराट कोहली बचाएंगे टीम की लाज, मैच से पहले सौंपी गई उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी

Published - 25 Sep 2024, 07:22 AM

virat kohli

दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है। अपने 16 साल के लंबे करियर में उन्होंने कई मुकाम हासिल किए हैं। उनकी बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत में खूब धमाल मचाया है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह कभी भी दिल्ली को चैंपियन नहीं बना पाए हैं। यह टीम साल 2007-08 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनी थी। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली की लाज बचाने के लिए बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Virat Kohli आ सकते हैं रणजी ट्रॉफी खेलते नजर

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच शुरू होने वाला है। अगले महीने अक्टूबर से इसका आगाज हो सकता है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले 16 साल से मिल रही निराशा को खत्म करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

दरअसल, डीसीए ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इसमें कई धुरंधर खिलाड़ियों का नाम शामिल है टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी इसमें जगह दी गई है। यदि वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेलते हैं तो वह दिल्ली को चैंपियन बनाने में योगदान दे सकते हैं।

दिल्ली को बनाएंगे चैंपियन!

मगर उनका इसमें शिरकत करना न के बराबर लग रही है। क्योंकि टीम इंडिया का अगले छह महीने शेड्यूल काफी व्यस्त है। बांग्लादेश के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा। फिर आईसीसी चैंपियनशिप 2025 का भी आयोजन किया जाएगा।

हालांकि, जब भारतीय टीम बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेल रही होगी तब विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रणजी ट्रॉफी खेलने का विकल्प होगा। बता दें कि बतौर कप्तान किंग कोहली भी दिल्ली को रणजी ट्रॉफी नहीं जीता आए हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में Virat Kohli ने मचाया है धमाल

लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी और अनुभव को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वह टीम के चैंपियन बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2012-13 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी खेला था। वह पिछले 12 साल में एक बार भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 146 मैच की 241 पारियों में 11120 रन दर्ज हैं , जिसमें 36 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट खत्म होते ही इस क्रिकेटर को गिरफ्तार करेगी पुलिस! इस वजह से लेगी सख्त एक्शन

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG 3rd ODI Match Reportईरानी कप 2024 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमकानपुर टेस्ट मैच से पहले फ़ॉर्म में लौटे ये 2 खिलाड़ी

Tagged:

Virat Kohli Delhi Cricket Team Gautam Gambhir indian cricket team Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.