IPL 2024 से पहले LSG को लगा दूसरा बड़ा झटका, गंभीर के बाद अब इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ, लिखा भावुक पोस्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
after gautam gambhir lsg coach vijay dahiya left lsg team before ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले सभी टीम में अपने कप्तान और कोचिंग स्टॉफ को बदलने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लखनऊ का दामन छोड़ केकेआर का हाथ थाम मिला. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि LSG से जुड़े एक दिग्गज खिलाड़ी आगामी सीजन से पहले टीम का साथ छोड़ दिया है. जिसके बाद केएल राहुल की टीम काफी मुश्किल में पड़ती दिख रही है.

IPL 2024 से पहले इस दिग्गज ने भी छोड़ा LSG का साथ

publive-image Vijay Dahiya

लखनऊ सुपर जॉयंट्स साल 2022 में आईपीएल के अस्तित्व में आई. इस दौरान LSG के पहले मेंटर रुप में चुने गए गौतम गंभीर और कोच विजय दहिया ने टीम को शिखर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. लखनई ने आईपीएल के पहले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई. जिसका पूरा श्रेय कोचिंग स्टॉफ को जाता है. जिन्होंने खिलाड़ियों पर करीब से निगाहें जमाए रखीं.

लेकिन पिछले महीने गौतम गंभीर ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर को ज्वॉइन कर लिया. वहीं अब इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. विजय दहिया ने भी LSG को छोड़ दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लखनऊ को अलविदा कहते हुए लिखा,

''अलविदा कहने का समय आ गया है LSG लखनऊ सुपर जाइंट्स, पिछले दो सालों में टीम के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था. टीम एलएसजी को आगामी सीजन के लिए ढेरों शुभकामनाएं.''

LSG ने इस विदेशी खिलाड़ी को नियुक्त किया अपना कोच

Justin Langer on Australia win T20 WC 2021 Justin Langer

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केएल राहुल  LSG के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. फ्रेंचांइजी ने मजूबत कप्तान के साथ- साथ अगामी सीजन के लिए अनुभवी कोच को भी नियुक्त कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया को फर्श से अर्श तक ले जाने वाले जस्टिस लैंगर को लखनऊ ने अपना नया कोच चुन लिया है.

बता दे किआईपीएल 2024 के लिए टीम ने कोचिंग लाइनअप में भारत के पूर्व स्पिनर श्रीधरन श्रीराम को सहायक कोच के रूप में शामिल किया. जबकि प्रवीण तांबे, मोर्ने मोर्कल और जोंटी रोड्स शामिल होंगे. यह पूरा कोचिंग स्टाफ मिलकर इस टीम को पहला खिताब जीताने की पूरी कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: धोनी-जडेजा नहीं ये 6 खिलाड़ी CSK को छठी बार बनाएंगे चैंपियन, एक तो 35 की उम्र में भी सूर्या से ज्यादा है खतरनाक

Gautam Gambhir Justin Langer lucknow super giants LSG IPL 2024