गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही इन 3 महान खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, एक तो ले चुका है 434 विकेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बन जाने के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव होने वाले हैं। अपना कार्यकाल शुरू करने से पहले ही उन्होंने साफ कर दिया था कि वह टीम को आगे ले जाने के लिए कई बोल्ड फैसले लेंगे।गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें रखी थीं, जिन्हें बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसी में से एक कंडीशन थी कि टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला चाहिए और तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग टीम होगी।

ऐसे में उम्रदराज़ खिलाड़ियों के लिए अब टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। इसकी वजह से अब कई दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया के उन तीन धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद रिटायरमेंट की  घोषणा कर देंगे।

Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही इन 3 धुरंधरों ने किया संन्यास का ऐलान!

इशांत शर्मा

  • भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वह किस स्तर के गेंदबाज हैं।
  • इशांत शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत सात 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ की थी। अपने डेब्यू मैच में वह सभी का ध्यान खींचने में सफल रहे थे।
  • उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी ने भारतीय दर्शकों के दिलों को लुभाया और चयनकर्ताओं प्रभावित किया। इसके बाद इशांत शर्मा को टीम इंडिया में लगातार मौके मिलने लगे और वह 100 टेस्ट मैच खेलें की खास उपलब्धि हासिल कर पाए।
  • हालांकि, इशांत शर्मा का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फ़ॉर्म में गिरावट और चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर टीम (Team India) में वापसी की।
  • लेकिन साल 2021 के बाद से ही इशांत शर्मा टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। या ये भी कहा जा सकता है कि विराट कोहली की कप्तानी के दौर के साथ-साथ उनका करियर भी खत्म हो गया है।
  • किंग कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही इशांत शर्मा को टीम इंडिया की जर्सी में नहीं देखा गया है। वहीं, अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बन जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वह आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
  • बता दें कि इशांत शर्मा ने भारत की ओर से 199 मुकाबले खेलते हुए कुल 434 विकेट झटकी है। जबकि 105 टेस्ट मैच में उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं।

उमेश यादव

  • टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख गेंदबाज रहे उमेश यादव (Umesh Yadav) का नाम भी इस सूची में शुमार है। 36 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी गति और स्विंग करने की क्षमता से फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है।
  • अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर उमेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए हैं। लेकिन अब उनके लिए टीम जगह बना पाना बेहद ही मुश्किल लग रहा है।
  • जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ गेंदबाजों की मौजूदगी में कप्तानों के लिए उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चुनौतीपूर्ण है।
  • लिहाजा, भारतीय चयनकर्ता भी उन्हें अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं, अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की युवा टीम में उनकी कई भी जगह नजर नहीं आ रही है। ऐसे में उमेश यादव के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

चेतेश्वर पुजारा

  • टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का स्तम्भ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का पत्ता लगभग कट चुका है। अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के दम पर वह असीमित ओवर के क्रिकेट में टीम की रीढ़ बने रहे।
  • चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था, जिसके बाद कई महत्वपूर्ण पारियां खेल उन्होंने टीम में जगह पक्की की।
  • जब-जब खराब फ़ॉर्म की वजह से चेतेश्वर पुजारा की टीम में जगह पर सवाल उठे तो शानदार प्रदर्शन कर धमाकेदार वापसी की। हालांकि, उनकी धीमी बल्लेबाजी हमेशा से ही ट्रोलर्स के निशाने में रही है।
  • चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस फाइनल में शिरकत की थी, जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में आपस में ही भिड़ गए युसूफ पठान और इरफान पठान, एक-दूसरे दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: मैं आ रहा हूँ ... , श्रीलंका सीरीज से पहुले फिट हुआ शमी-बुमराह का कॉम्बो, 27 जुलाई को डायरेक्ट होगी टीम इंडिया में एंट्री

Gautam Gambhir shikhar dhawan team india indian cricket team ishant sharma