गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की खबर सुन खौफ में आए ये 3 खिलाड़ी, अचानक कर दिया संन्यास लेने का ऐलान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
After Gautam Gambhir becomes coach, Wriddhiman Saha, Ajinkya Rahane and Ishant Sharma can announce their retirement.

Gautam Gambhir: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस्तीफा सौंप देंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के हेड कोच होंगे. गंभीर कोच बनने की रेस में काफी आगे हैं. गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की वापसी भी तय मानी जा रही है, जबकि कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस लेख में हम तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जो गंभीर के कोच बनते ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लिस्ट में 2 बल्लेबाज़ और 1 तेज़ गेंदबाज़ का नाम शामिल है.

ईशांत शर्मा

  • मौजूदा समय में ईशांत शर्मा ने भारतीय टीम से कोसो दूर चल रहे हैं. ईशांत का भारतीय टीम में वापसी का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहा है.
  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के कोच बनते ही युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाएंगे. ऐसे में ईशांत संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
  • हाल ही में ईशांत ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन बीच सीज़न में वे इंजरी का शिकार हो गए थे.
  • ईशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच में 311 विकेट अपने नाम किया है,जबकि 80 वनडे मुकाबले में उन्होंने 115 बल्लेबाज़ों को आउट किया है.
  • वहीं 14 टी-20 मैच में ईशांत ने 8 विकेट अपनी झोली में डाला. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था.

अजिंक्य रहाणे

  • रणजी ट्रॉफी 2023-24 से ही रनों का सूखा झेल रहे स्टार बल्लेबाज़ अंजिक्य रहाणे का लिस्ट में दूसरा स्थान है. माना जा रहा है कि रहाणे भी गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनते ही संन्यास का ऐलान कर देंगे.
  • रहाणे की जगह गंभीर युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देना चाहेंगे, जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए तैयार हो सकें. रहाणे का आईपीएल 2024 भी खराब रहा था.
  • उन्होंने सीएसके के लिए कई मैच में खराब बल्लेबाज़ी की. आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से 13 मैच में 20.17 की औसत के साथ 242 रन निकले थे.
  • भारत के लिए उन्होंने आखिरी दौरा वेस्टइंडीज़ का किया था,जहां पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रहाणे को टेस्ट सीरीज़ खेलने का मौका मिला.
  • लेकिन रहाणे को इसके बाद टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया गया. उन्होंने भारत के लिए अब तक 85 टेस्ट मैच में 5077 रन बनाए है,  जबकि 90 वनडे मैच में उनके नाम 2962 रन है. टी-20 के 20 मैच खेलते हुए उनके बल्ले से 375 रन निकले हैं.

ऋद्धिमान साहा

  • विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा भी इन दिनों भारतीय टीम से दूर है. भारत के लिए कई सालों तक टेस्ट में अहम भूमिका निभाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को अब ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल की जगह मौका मिलना मुश्किल है.
  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भी साहा की जगह पर पंत और जुरेल को ही बैक करना चाहेंगे. ऐसे में साहा को भी संन्यास लेना पड़ सकता है.
  • साहा ने आईपीएल 2024 में भी गुजरात टाइटंस के लिए खराब प्रदर्शन किया. वहीं भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेलने वाले साहा ने 29.41 की औसत के साथ 1353 रन बनाए हैं, जबकि 9 वनडे मुकाबले में उनके नाम 13.66 की औसत के साथ 41 रन हैं.

ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir ajinkya rahane ishant sharma Wriddhiman Saha