गौतम गंभीर के कोच बनते ही चमकी केएल राहुल की किस्मत, इस दौरे के लिए मिली टाम इंडिया की कप्तानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul

भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से टीम से दूर हैं। उनके लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल साबित हो गया है। जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से ही वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। वहीं, अब गौतम गंभीर के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने से केएल राहुल (KL Rahul) की किस्मत चमक गई है. उन्हें अचानक टीम के कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। आइए इस लेख के माध्यम से विस्तार में जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....

गौतम गंभीर के हेड कोच बनते KL Rahul बने कप्तान!

  • 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह द्वारा गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
  • दरअसल, जिम्बाब्वे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका का दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर मिली है।
  • हाल ही में आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को एकदिवसीय सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित शर्मा होंगे टीम से बाहर!

  • स्पोर्ट्स तक नाम की एक न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) संभालेंगे।
  • यदि ऐसा होता है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी IND vs SL वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि टी20 क्रिकेट से संन्यास दे देने के बाद भी रोहित शर्मा ही टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान के हैं।
  • हालांकि, अभी तक श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड टीम का ऐलान कर सकता है।

इस दिन होगा टीम का ऐलान

  • खबर है कि इस हफ्ते के अंत तक श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की अनाउंसमेंट हो जाएगी। इस दौरे में कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है।
  • हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे सीनियर खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ भी आराम मिल सकता है। कहा जा रहा है कि IND vs SL T20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका हार्दिक पंड्या निभाने वाले हैं।
  • वह पहले भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम का दबदबा देखने को मिला है। टी20 टीम के चयन के लिए बीसीसीआई कई कड़े फैसले ले सकता है।

नए हेड कोच की होगी परीक्षा

  • बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए हेड कोच की नियुक्ति कर दी है। बीते मंगलवार को खुद जय शाह ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मुख्य कोच नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा की थी।
  • श्रीलंका दौरे पर उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी। ऐसे में IND vs SL टी20 और वनडे सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर की परीक्षा होगी। बता दें कि गौतम गंभीर पहली बार मुख्य कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: नताशा को छोड़ इस लड़की पर मर मिटे हार्दिक पांड्या, सरेआम थामा हाथ, खुद VIDEO पोस्ट कर फैंस को दी बड़ी अपडेट

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक कप्तान, तो 3 खिलाड़ियों की 4 साल बाद वापसी

Gautam Gambhir indian cricket team kl rahul IND vs SL