Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। उनके बाद यह पद कौन संभालेगा, इसका ऐलान आने वाले दिनों में होने वाला है। लेकिन चर्चा है कि कोच बनने के लिए गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर है। जल्द ही उनके नाम की आधिकारिक पुष्टि हो सकती है। लेकिन गंभीर के कोच बनने से पहले सभी के मन में यह सवाल है कि उनके कोच का पद संभालने के बाद फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग कोच कौन होगा। यानी सहायक स्टाफ कौन हो सकता है। तो चलिए इसका जवाब देने की कोशिश करते हैं।
Gautam Gambhir के कोच बनने के बाद सहायक स्टाफ में ये दिग्गज हो सकते हैं शामिल
मोर्ने मोर्केल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल भारतीय टीम के बॉलिंग कोच बन सकते हैं। अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया का कोचिंग पद संभालते हैं। आपको बता दें कि मोर्कल इस समय आईपीएल में एलएसजी के साथ बतौर बॉलिंग कोच काम कर रहे हैं। मोर्कल के बॉलिंग कोच बनने की संभावना इसलिए भी है क्योंकि उनके और गौतम के बीच काफी अच्छी दोस्ती है।
दोनों ने मिलकर केकेआर को 2014 में चैंपियन बनाया था। संभावना है कि गंभीर के हेड कोच बनने के बाद साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज को भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
मिथुन मन्हास
इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद मिथुन मन्हास को भी बड़ी भूमिका मिल सकती है। उन्हें टीम इंडिया में बैटिंग कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको बता दें कि मिथुन मन्हास इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के साथ बतौर असिस्टेंट कोच काम कर रहे हैं।
उनकी कोचिंग में गुजरात ने तीन साल में दो बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है, और एक बार खिताब जीता है। ऐसे में साफ तौर पर वह भारतीय टीम के बैटिंग कोच बनने के लिए सही विकल्प हैं। मिथुन मन्हास ने अपने करियर में 157 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 9714 रन बनाए हैं।
विजय दहिया
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया के कोच बनने के बाद पूर्व खिलाड़ी विजय दहिया को भी भारतीय टीम का फील्डिंग कोच बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि विजय दहिया पिछले साल गंभीर के साथ एलएसजी से जुड़े थे, और बतौर सहायक कोच काम कर रहे थे। लेकिन गंभीर के एलएसजी छोड़ने के बाद उन्होंने टीम से भी किनारा कर लिया।
लखनऊ से पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के साथ भी काम कर चुके हैं। खास बात यह है कि उस समय गंभीर इन दोनों टीमों के साथ थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि विजय को टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी संभालने की जिम्मेदारी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा को अगर जीतना है T20 वर्ल्ड कप 2024 तो इस मैच जिताऊ खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करना होगा शामिल