IPL 2024: विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल के 17 वें सीजन की तैयारी शुरु हो गई है. IPL 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को लेकर कई बड़े खबरे आई हैं जिसने IPL के अगले सीजन के शुरु होने से पहले ही उसके रोमांच को बढ़ा दिया है. 22 नवंबर को इन दोनों टीमों से जुड़ी 3 बड़ी खबरें आई जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. गौतम गंभीर के अचानक से लखनऊ सुपर जायंट्स के छोड़ते ही एलएसजी को एक और बड़ा झटका लगा है.
लखनऊ टीम छोड़ इस टीम के लिए खेलेंगे आवेश खान
IPL 2022 और IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड कर लिया है. IPL 2024 में आवेश नीले की गुलाबी जर्सी में दिखेंगे. आवेश को IPL 2022 से पहले हुई नीलामी में लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा था और 2023 में इतनी ही राशि में रिटेन भी किया था. पिछले 2 सीजन में आवेश ने लखनऊ के लिए 22 मैचों में 26 विकेट लिए.
Avesh Khan traded to Rajasthan Royals from LSG for Devdutt Padikkal. (Espncricinfo). pic.twitter.com/DJKT9TYHPE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2023
देवदत्त पडिक्कल की एलएसजी में एंट्री
आवेश खान को लखनऊ ने राजस्थान के देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) के साथ ट्रेड किया है. आवेश जहां IPL 2024 में राजस्थान की तरफ से खेलते नजर आएंगे वहीं देवदत्त पड्डिकल पर लखनऊ सुपर जायंट्स का चेहरा होंगे. देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 से पहले हुई नीलामी में 7.5 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा था और इसी कीमत पर 2023 में उन्हें रिटेन भी किया था. पिछले सीजन में 11 मैचों में पडिक्कल ने 261 रन बनाए थे. बाएं हाथ का ये आक्रामक बल्लेबाज पर IPL 2024 में लखनऊ की तरफ से कैसा प्रदर्शन करता है इस पर सबकी नजर रहेगी.
IPL 2024: गौतम गंभीर की फिर हुई घर वापसी
22 नवंबर को IPL 2024 से संबंधित जो सबसे बड़ी खबर आई वो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर थी. गंभीर ने लखनऊ सुपर जांयट्स के मेंटर का पद छोड़ दिया है. वे आगामी सीजन में केकेआर के मेंटर के रुप में नजर आएंगे. गंभीर के लिए ये एक तरह से घर वापसी है. वे 2011 से 2017 तक केकेआर के लिए खेल चुके हैं और अपनी कप्तानी में टीम को 2012 और 2014 का IPL खिताब भी दिला चुके हैं.
Welcome back to the Fam, @GautamGambhir! 💜#AmiKKR #SRK #GautamGambhir pic.twitter.com/Lsxa8EpF10
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 22, 2023
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा जल्द छोड़ने जा रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी, इस दिन करेंगे आधिकारिक ऐलान
ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां