New Update
Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए कप्तान कर रहे हैं. उनकी टीम का दूसरे मैच में इंडिया ए से सामना हुआ. अय्यर इस मैच की पहली पारी में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. लेकिन, उन्होंने बॉलिंग हाथ आजमाया और शानदार लय में दिख रहे विपक्षी टीम के कप्तान को चलता कर दिया. उनकी गेंदबाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैंय
Shreyas Iyer ने बॉलिंग में आजमाया हाथ
- दिलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा मैच इंडिया ए और इंडिया डी (India A vs India D) के बीच खेला गया.
- इस मैच की दूसरी पारी में इंडिया ए की टीम शानदार लय में नजर आई. पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह और कप्तान मयंक अग्रवाल के बीच 100 रनों से ऊपर की पार्टनशिप हुई.
- इंडिया डी के गेंदबाजी विकेट लेने के लिए तरसते दिखे. कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ब्रेक थ्रू के लिए हर संभल कोशश कर रहे थे.
- लेकिन, कोई भी गेंदबाज अय्यर को ब्रेक थ्रू नहीं दिला पाया. जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने खुद 28वें ओवर में गेंदबाजी करने आए.
मयंक अग्रवाल को बनाया अपना शिकार
- श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बहुत कम मौके पर ही गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है. अमूमन वह गेंदबाजी जम करते हैं. जब प्रीमियर गेंदबाजों को विकेट ना मिल पा रहा है.
- इंडिया ए के खिलाफ कुछ ऐसा देखने को मिला. कप्तान मयंक अग्रवाल 56 रन बनाकर सेट हो चुके थे.
- पारी के 28वें ओवर में श्रेयस अय्यर बॉलिंग करने के लिए आए. उनके सामने अग्रवाल थे.
- अग्रवाल ने अय्यर की गेंद पर बॉल को कवर की दिशा में धकेल कर 1 रन बटोरना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ला किनारा लेकर सीधा गेंदबाज की ओर चली गई और अय्यर ने शानदार कैच लपक लिया
- कुछ देर तो मयंक अग्रवाल को समझ नहीं आया कि वह क्या कर बैठे और अपना विकेट गंवाने के बाद पिच पर ही अफसोस जताते हुए नजर आए.
यहां देखें वीडियो..
SHREYAS IYER HAS TAKEN A WICKET IN THE FIRST BALL. 🤯🔥
— A7 (@AShukla454092) September 13, 2024
- Captain gets Mayank Agarwal...!!!! pic.twitter.com/BLWFLEnFGe