VIDEO: डेब्यू में तूफानी फिफ्टी के बाद सरफराज खान ने इस खास शख्स को किया वीडियो कॉल, बोले - "तू भी एक दिन खेलेगा"

Published - 16 Feb 2024, 05:52 AM

6,6,6,4,4,4...सरफराज खान के भाई का रणजी में धमाल, रहाणे-पृथ्वी हुए फेल तो सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका...

Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट चल रहा है. यह टेस्ट मैच सरफराज खान और उनके परिवार के लिए खास है. परिवार का सपना था कि उनका बेटा एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलेगा. 15 फरवरी को राजकोट के स्टेडियम में ये सपना सच हो गया. लंबे इंतजार के बाद 26 वर्षीय खिलाड़ी को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला. इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगा डाला. उनकी ये तूफानी पारी देख एक खास शख्स ने उन्हें वीडियो कॉल किया. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल लहो रहा है.

Sarfaraz Khan ने किया इस खास शख्स को किया कॉल

Sarfaraz Khan

मालूम हो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया की कैप मिली तो उनके पिता काफी भावुक हो गए. नौशाद खान ने अपने बेटे को गले लगाया और भारतीय टीम की टोपी को चूमा. उस वक्त उनके लिए अपनी भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल हो गया था. इसके बाद सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया. अगर उनकी ओवरऑल पारी की बात करें तो सरफराज ने 66 रन बनाये. फिफ्टी लगाने के बाद सरफराज को अच्छा सरप्राइज मिला. ये सरप्राइज उन्हें छोटे भाई मुशीर खान से बात करते वक्त मिला. नीचे वीडियो में दोनों खिलाड़ियों की बातचीत को सुना जा सकता है.

यह देखें वीडियो

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपने भाई मुशीर खान से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने भाई से बात करते हुए उनसे पूछा, "कैसे हो भाई, अच्छा खेला? मुशीर ने जवाब दिया, 'मैं ठीक हूं भाई तुमने नंबर वन खेला इससे मुझे खुशी हुई फिर सरफरज ने कहा एक दिन तुम भी यहां आकर भारत के लिए खेलोगे."

बातचीत के दौरान सरफराज (Sarfaraz Khan) ने अपने इंटरव्यू में कहा, ''जब भी मुझे बल्लेबाजी में दिक्कत होती है तो मैं मुशीर से जरूर बात करता हूं, मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं. क्योंकि हम वैसे ही खेलते हैं. भाई से बात करके अच्छा लगा. आधा परिवार यहां है और आधा मुंबई में. यह एक अद्भुत बात थी और यह मेरे लिए बहुत अच्छा दिन था."

अंडर-19 टीम का हिस्सा थे मुशीर खान

बता दें कि मुशीर खान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई है, जो फिलहाल मुंबई में हैं. दोनों की बल्लेबाजी शैली एक जैसी है. हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. मुशीर उस टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 60.00 के औसत से दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 360 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने सरफराज खान को करवाया RUN-OUT, तो गुस्से में रोहित शर्मा ने फेंकी टोपी, दी गंदी-गंदी गालियां

Tagged:

team india Ind vs Eng Sarfaraz Khan Musheer Khan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर