6,6,6,6,6,4,4,4… Fakhar Zaman के बाद 150 किलो के पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी जड़ा ODI में दोहरा शतक, खेली 206 रन की तूफानी पारी

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन, उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाने का करिश्मा किया है. अब उनके बाद इस खिलाड़ी ने किया यह बड़ा कारनामा...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,4,4,4… Fakhar Zaman के बाद 150 किलो के पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी जड़ा ODI में दोहरा शतक, खेली 206 रन की तूफानी पारी

6,6,6,6,6,4,4,4… Fakhar Zaman के बाद 150 किलो के पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी जड़ा ODI में दोहरा शतक, खेली 206 रन की तूफानी पारी

पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज तो पाकिस्तान ने 2-1 से अपने अपने नाम कर लिया है. नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की टी20 सीरीज जीतने की भी पूरी कोशिश होगी.

वहीं इस दौरे के लिए विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को नहीं चुना गया है जो एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का करिश्मा कर चुके हैं. अब उनके नक्से कदम पर चलते हुए 50 किलो के पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी जड़ा ODI में दोहरा शतक जमा दिया है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी? 

Fakhar Zaman के बाद इस बल्लेबाज ने जड़ा ODI में दोहरा शतक

Fakhar Zaman के बाद इस बल्लेबाज ने जड़ा ODI में दोहरा शतक

फखर जमान (Fakhar Zaman) भले इस समय पाकिस्तान का हिस्सा ना हो लेकिन, उनकी पारियों को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है. वह एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं. फखर जमान साल 2018 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे मैच में नाबाद 210 रन बनाए थे.

वहीं साल 2022 में पाकिस्तान में ''पाकिस्तान कप'' खेला गया.  इस टूर्नामेंट में 22वें मुकाबले में ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और सिंध का आमना-सामना हुआ था. जिसमें सिंध की ओर से खेल पाकिस्तानी बल्लेबाज शरजील खान (Sharjeel Khan) ने 136 में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों की विशाल पारी खेली. शरजील की इस पारी में 19 चौके और 14 छक्के देखने को मिले.

शरजील खान की पारी के दम पर सिंध ने 29 रनों से जीता मैच

शरजील खान की पारी के दम पर सिंध ने 29 रनों से जीता मैच

खैबर पख्तूनख्वा के सिंह को 29 रनों से मिली जीत के हीरो  शरजील खान (Sharjeel Khan) खान रहे. उनकी 206 रनों की पारी के दम पर सिंघ ने 6 विकेच के नुकसान पर 50 ओवर्स में 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में  खैबर पख्तूनख्वा की टीम 47 ओवर्स में 345 रनों पर ही ढेर हो गई और अंत में सिंह ने करीबी मुकाबले को 29 रनों से अपने नाम कर लिया.

बाबर आजम को सपोर्ट करना फखर जमान को पड़ा भारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को दोबारा कप्तानी से हटा दिया है. उन्हें खराब फॉर्म के चलते पाकिस्तान में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद फखर जमान (Fakhar Zaman) अपने दोस्त बाबर के बचाव में उतर आए.

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कुछ आंकड़े शेयर किए थे और यह समझाने की कोशिश की थी कि विराट कोहली जब फॉर्म में नहीं थे को बीसीसीआई ने उन्हें बाबर की तरह बाहर नहीं बिठाया, उनके इस पोस्ट के बाद जमान PCB ने नोटिस भेजा, इतना ही नहीं उन्होंने साला कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया. 

Sindh vs Khyber

यह भी पढ़े: जिस बात का डर था वहीं हुआ, Prithvi Shaw ने छोड़ा भारत देश, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे वनडे-टेस्ट क्रिकेट

Pakistan Cricket Team Fakhar Zaman