Riyan Parag: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है. लेकिन, वह दूसरी ओर दलीप ट्रॉफी इंडिया ए का हिस्सा है. रियान पराग अभी तक दलीप ट्रॉफी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन, पाचंवी पारी में इंडिया सी के खिलाफ वह फॉर्म में आते दिखे. उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया.
दलीप ट्रॉफी में Riyan Parag ने जड़ी फिफ्टी
दलीप ट्रॉफी 2024 के छठें मैच में इंडिया ए और इंडिया सी (India A vs India C) की टीमें आमने-सामने हैं. इंडिया ए ने तीसरे दिन तीसरे सीजन में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत ए ने 250 रनों की बढ़त बना ली है.
जिसमें युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने अहम योगदान दिया. फिफ्टी जमा दी है. लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 73 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी देखनेको मिला.
लगातार 5 पारी में फ्लॉप रहे पराग
दलीप ट्रॉफी 2024 में रियान पराग (Riyan Parag) अभी तक 3 मैच खेल चुके हैं. लेकिन, वह 5 पारियों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. बता दें कि उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ 30 और 31 रन ही पारी खेली, इंडिया डी के खिलाफ 37 और 20 रन बनाए. वहीं अब तीसरे मैच में इंडिया सी के खिलाफ पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 73 रन बनाए.
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत ने 638 दिन बाद जड़ा टेस्ट शतक, आंखों में आए आंसू फिर भगवान को किया याद, जश्न का VIDEO वायरल
जिम्बाब्वे- श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं चला बल्ला
रियान पराग (Riyan Parag) एक उबरते बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, पिछले कुछ महीनों से उनकी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं. उन्हें इटरनेशमन क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था.
लेकिन, वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. पराग जिम्बाब्वे के खिलाफ 2, 22 और 7 रन ही बना सके. जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 26 और 15 रन की ही पारी ही खेल पाए थे.
यह भी पढ़े: शुभमन गिल के शतक से एक साथ बर्बाद हुआ इन 2 ओपनर का करियर, बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे