'नो शेक हैंड' का जुर्माना झेलने के बाद फाइनल में भारत के खिलाड़ी पाक से मिलाएंगे हाथ या नहीं? बड़ी रिपोर्ट आई सामने
Published - 26 Sep 2025, 06:40 PM | Updated - 26 Sep 2025, 06:45 PM

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली है। खास बात ये है कि दोनों ही टीमें तीसरी बार इस टूर्नामेंट में मुकाबले के लिए तैयार है। लीग स्टेज, सुपर-4 के बाद अब फाइनल में भी टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान टीम है।
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) में एक बार फिर से 'नो शेक हैंड' चर्चा में रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एसीसी द्वारा दंड देने के बाद भी भारतीय कप्तान और खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने वाले हैं।
IND vs PAK मैच से पहले 'नो शेक हैंड' की होने लगी चर्चा
जैसा कि हम जानते हैं एशिया कप 2025 का फाइनल मैच (IND vs PAK) भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में 28 सितंबर को खेला जाना है। अब तक टीम इंडिया ने इसी साल एशिया कप में दो बार पाकिस्तान टीम को शिकस्त दी है। दोनों ही मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में हाथ नहीं मिलाया गया है। इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी में शिकायत की है।
बताया जा रहा है कि आईसीसी की ओर से सूर्यकुमार यादव को इसकी सफाई देनी पड़ी है। साथ ही ये भी कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर सूर्यकुमार यादव के खिलाफ फैसला तो उन्हें चेतावनी मिल सकती है। या फिर उनपर मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना भी लग सकता है। इसी साथ ही अगर मैच रेफरी को लगा कि कप्तान सूर्या ने नियम का उल्लंघन नहीं किया है, तो उन्हें कोई सजा नहीं मिलेगी।
क्या टीम इंडिया मिलाएगी पाकिस्तान टीम से हाथ?
एशिया कप 2025 के फाइनल (IND vs PAK) में जीत के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाएगी या नहीं? ये सवाल लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि भले ही आईसीसी की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव की फीस कटौती हो, टीम पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाने वाले हैं।
भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में एशिया कप में 15 टी-20 मुकाबले हो चुके हैं, जहां पर भारतीय टीम को 12 में जीत मिली है। इसी साल टीम इंडिया ने सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को दो बार शिकस्त दी है।
मोहसिन नकवी से क्या हाथ मिलाएंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच (IND vs PAK) में टीम इंडिया की जीत पक्की मानी जा रही है। इस टूर्नामेंट में ही टीम इंडिया ने दो बार पाकिस्तान को हराया है। लेकिन अब यहां पर एक सवाल और भी है कि अगर टीम इंडिया जीत जाती है, तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशिया कप की ट्रॉफी मौजूदा एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से लेनी होगी, ऐसे में कप्तान सूर्या उनसे हाथ मिलाते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।
बता दें, पीसीबी और एसीसी को पोस्ट कर होने के साथ ही वो पाकिस्तानी सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं। मोहसिन नकवी द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वीडियो का इस्तेमाल कर भारत का मजाक उड़ाने की काफी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने एक्स पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो को जेट डाउन का इशारा माना जा रहा था। जिसकी काफी निंदा हुई थी।
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर