इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही टीम हुई शर्मसार, रेप केस में इस 24 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Published - 08 Aug 2025, 08:55 AM | Updated - 08 Aug 2025, 09:06 AM

Table of Contents
England tour: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पांच टेस्ट मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 खेली गई थी, जिसे मेहमान टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए श्रृंखला दो-दो से बराबर कर ली है। वहीं, इस दौरे के खत्म होते ही टीम के लिए काफी शर्मनाक खबर सामने आई है।
दरअसल, टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा (England tour) करने गए 24 साल के स्टार बल्लेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने आपराधिक मामले में इस खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है। बोर्ड ने भी अब इस प्लेयर की हरकत को देखते हुए सख्त कदम उठाया है और सस्पेंड करने का फैसला किया है। आखिर 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने क्या क्या किया है, इसके बारे में जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...
England tour पर यौन उत्पीड़न मामले में खिलाड़ी गिरफ्तार
इंग्लैंड का दौरा (England tour) करने गई पाकिस्तान शाहीन टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला और तीन दिवसीय मैच खेले थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के 24 वर्षींय बल्लेबाज हैदर अली पर इंग्लैंड में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगा है.
इस मामले के सामने के बाद ब्रिटेन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, हैदर अली को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जबकि पाकिस्तान बोर्ड ने भी खिलाड़ी पर कड़े कदम उठाए हैं।
HAIDER ALI SUSPENDED BY PCB.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2025
- Pakistani cricketer Haider Ali has been arrested on charges of sexual molestation in the UK. pic.twitter.com/PdlVxqxCD1
पाकिस्तान ने किया बैन, दिया बयान
हैदर अली के यौन उत्पीड़न के गंभीर मामले में फंसने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनपर कड़ी कार्रवाई की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। हैदर को मैनचेस्टर पुलिस ने 3 अगस्त को गिरफ्तार किया था, जब वह पाकिस्तान शाहीन (England tour) टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि,
''उन्हें ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस द्वारा की जा रही एक जांच की जानकारी मिली है। यह जांच इंग्लैंड दौरे (England tour) पर पाकिस्तान शाहीन की टीम के एक खिलाड़ी से संबंधित है। पीसीबी यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रियाओं और प्रक्रियाओं का पूरी तरह से सम्मान करता है और जांच को अपना काम करने देने के महत्व को स्वीकार करता है।
पीसीबी ने हैदर अली को तत्काल प्रभाव से चल रही जांच के नतीजे आने तक अस्थायी निलंबन के तहत रखने का फैसला किया है। हालांकि, बोर्ड ने यह भी कहा कि वह हैदर अली को पूरी तरह से कानूनी सहायता प्रदान करेगी और हम इंग्लैंड की कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण सम्मान करते हैं।’’
हैदर अली के ऐसे रहे हैं क्रिकेट करियर में आंकड़े
पाकिस्तान टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज हैदर अली ने साल 2020 में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद से बीते पांच साल के भीतर वह 2 वनडे और 35 टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं। हैदर ने पाकिस्तान के लिए खेले दो एकदिवसीय मैचों में केवल 42 रन बनाए हैं।
हैदर ने आखिरी ओडीआई मैच 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। वहीं, 35 टी20 मैचों की 32 पारियों में हैदर ने 17.41 की बेहद शर्मनाक औसत के साथ सिर्फ 505 रन बनाए हैं। इस दौरान वह तीन बार वह पचास या उससे ऊपर का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। वहीं, अब देखना होगा कि हैदर अली पर लगाए गंभीर आरोपों में वह बरी होते हैं या फिर उन्हें इंग्लैंड (England tour) में सजा काटनी पड़ती है।
शुभमन गिल को एशिया कप 2025 से पहले बनाया गया कप्तान, हर्षित राणा-अंशुल कंबोज-आयुष बडोनी को बड़ा मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर