इंग्लैंड दौरे के बाद कोचिंग स्टाफ पर चलेगा BCCI का चाबुक, कोच गंभीर के चहेतों की होगी टीम इंडिया की छुट्टी
Published - 29 Jul 2025, 08:50 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में टेस्ट सीरीज जारी है। जहां पर 31 जुलाई से टीम इंडिया को सीरीज का आखिरी मैच खेलना है। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हैं और ओवल के मैदान पर होने वाले आगामी मैच में जीत के बाद भी भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकेगी। लेकिन ये उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया सीरीज ड्रॉ करा लेगी।
लेकिन इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ की छंटनी शुरू कर सकता है। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेतों को बीसीसीआई ने टीम से बाहर करने का मन बना लिया है। इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद ही बीसीसीआई का चाबुक खिलाड़ियों पर चलने वाला है। कौन हैं टीम इंडिया (Team India) के ये सपोर्ट स्टाफ? कब होंगे बाहर? जानिए..
इंग्लैंड दौरे के बाद Team India के इन दिग्गजों की होगी छुट्टी!

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 4 मैच खेल चुकी है। जहां पर भारतीय टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई है। एक ड्रॉ करवाने में सफल रही है। अभी आखिरी मैच ओवल के मैदान पर खेला जाना बाकी है। इस दौरे के समाप्त होने के साथ ही भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में गौतम गंभीर के दो चहेतों की छुट्टी हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई मोर्ने मोर्कल और रयान टेन डोशेट को एशिया कप के बाद और वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज से पहले हटाने का मन बना चुकी है। खबरें तो ऐसी भी हैं कि इंग्लैंड सीरीज खत्म होते ही दोनों दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Team India के गेंदबाजों की मदद करने में नाकाम रहे दिग्गज
मोर्ने मोर्कल और रयान टेन डोशेट को टीम से बाहर करने की वजह उनका गेंदबाजों की मदद न कर पाना बताया जा रहा है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट कहती है कि बीसीसीआई को लगता है कि मोर्कल टीम के किसी भी गेंदबाज में सुधार लाने में सफल नहीं रहे हैं। रयान टेन डोशेट की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिन्होंने सीरीज से पहले कुछ समय के लिए गंभीर के घर जाने पर कोच के रूप में पद संभाला था।
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पिछले साल अपनी नियुक्ति के समय दक्षिण अफ्रीकी मोर्कल और डच टेन डोशेट को अपने सहयोगी स्टाफ में शामिल करने का अनुरोध किया था।
गंभीर ने मोर्कल के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स में और नायर और टेन डोशेट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स में काम किया था। बता दें, अभिषेक नायर को बीजीटी सीरीज के खत्म होने के बाद ही बाहर कर दिया गया था। अब इसी लाइन में मोर्केल और डोशेट का भी नंबर लग गया है।
Team India नहीं जीत सकी इंग्लैंड सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया ने अपने सफर की शुरुआत की है। लेकिन सिर्फ एक जीत के चलते टीम प्वाइंटस् टेबल में चौथे स्थान पर है।
टीम इंडिया (Team India) को सिर्फ एजबेस्टन के मैदान पर जीत मिली है। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों के चलते टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा सकी। अब टीम को ओवल के मैदान पर सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर शुभमन गिल को हार से बचना है, तो आगामी ओवल टेस्ट में जीतना होगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर