इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया करेगी इस देश का दौरा, 7 सालों के बाद उस सरजमीं पर वनडे खेलते नजर आएंगे कप्तान रोहित
Published - 31 Jul 2025, 12:07 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:34 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने फरवरी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज से पहले इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था.
वहीं हिटमैन की जल्द टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, क्योंकि भारत को इंग्लैंड के बाद एक ओर विदेशी दौरे के लिए रवाना होना. इस दौरान 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह कि उस विदेशी सरजमीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7 सालों के बाद उतरेंगे.
इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया इस विदेशी दौरे पर होगी रवाना
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन,ओवल में शुरु होगा. जबकि सीरीज का समाप्न 4 अगस्त को होगा.
वहीं इस दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का होगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडी सीरीज खेली जाएगी. इस वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
मैच | दिनांक (2025) | समय (IST) | स्थान (स्टेडियम) |
---|---|---|---|
1st ODI | 19 अक्टूबर (रविवार) | ~09:00 AM | पर्थ स्टेडियम, पर्थ (Day/Night) |
2nd ODI | 23 अक्टूबर (गुरुवार) | ~14:00 PM | एडिलेड ओवल, एडिलेड (Day/Night) |
3rd ODI | 25 अक्टूबर (शनिवार) | ~14:30 PM | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी (Day/Night) |
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद Rohit Sharma की मैदान पर होगी वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो सकती है. उन्हें आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया था. क्रिकेट प्रेमी हिटमैन की बैटिंग को काफी मिस कर रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा कप्तान के रूप में इस सीरीज में मैदान पर नजर आ सकते हैं.
बता दें यह सीरीज साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2027) के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी. रोहित-विराट जैसे खिलाड़ी जो लंबे समय से मैदान से दूर हैं वो इस सीरीज में अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे, क्योंकि कई पूर्व खिलाड़ियों ने सीनियर खिलाड़ियों के लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने पर सवाल भी उठाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK के फ्यूचर स्टार को BCCI ने बनाया कप्तान
7 साल बाद हिटमैन ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर जमाएंगे रंग
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेला था. सिडनी में खेले गए मैच में रोहित ने 133 रनों की शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में हिटमैन 7 साल के लंबे अर्से के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपना कहर बरपाते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल के आंकड़े हैं.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर साल 2008 से लेकर साल 2019 तक कुल 30 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 53.12 की औसत से 1328 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्द्धशतक भी देखने को मिले. वहीं इस साल अक्टूबर में खेले जाने वाली सीरीज में हिटमैन के बल्ले से रनों से की बौछार देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़े : जय शाह ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, आगामी वर्ल्ड इवेंट से काटा टीम का पत्ता
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर