IPL 2024 खत्म होते ही पैट कमिंस ने किया बड़ा फैसला, अचानक इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल
Published - 03 Jun 2024, 05:52 AM

Table of Contents
Pat Cummins: आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले पैट कमिंस ने पहली बार कप्तानी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक का सफर तय कराया. हालांकि केकेआर ने फाइनल में 7 विकेट से मुकाबला जीत हैदराबाद को दूसरी बार चैंपियन बनने से रोक दिया.
कमिंस ने शानदार कप्तानी के अलावा अपनी गेंदबाज़ी का जौहर भी दिखाया था. पूरे सीज़न वे अच्छे इंटेट में नज़र आए थे. हालांकि आईपीएल 2024 के समापन के बाद ही कमिंस ने एक नई फ्रेंचाइजी का साथ पकड़ लिया है. अब वे आगामी सीज़न में नई टीम की जर्सी में दिखेंगे.
Pat Cummins ने थामा इस नई फ्रेंचाईजी का हाथ
- आईपीएल 2024 के बाद कमिंस, मेजर लीग क्रिकेट 2024 के लिए नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े. अमेरिका में होने वाली इस लीग में कमिंस इस बार हिस्सा लेंगे.
- उन्हें सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने अपने साथ जोड़ा है. बता दें कि इस लीग में दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. खात बात ये है कि मेजर लीग में पूर्व और मौजूदा इंटरनेशनल खिलाड़ियों का जलवा देखनो को मिलता है.
- पिछले सीज़न सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की कप्तानी एरोन फिंच ने संभाली थी. लेकिन देखना दिलचस्प होगा की इस बार फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को अपनी कमान सौंपती है.
View this post on Instagram
6 जुलाई से आगाज़
- मेजर लीग क्रिकेट 2024 का आगाज़ 6 जुलाई से होने वाला है. पहला मुकाबला एमआई न्यू यॉर्क और सीटल ओर्कस के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा.
- कुल 6 टीमें इस लीग का हिस्सा बनती हैं, जिसमें लॉस एंजिलेस नाइट राइडर्स, एमआई न्यू यॉर्क, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स, सीटल ओर्कस, टेक्सस सुपर किंग्स, वाशिंगटन फ्रीडम शामिल हैं. साल 2023 में एमएलसी का खिताब एमआई न्यू यॉर्क ने अपने नाम किया था.
- अब इस लीग में SRH के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं.
आईपीएल 2024 में कमाल की गेंदबाज़ी
- कमिंस (Pat Cummins)ने आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने खेले गए 16 मैच में 18 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था.
- खास कर कमिंस ने इस टूर्नामेंट में डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने 31.44 की औसत और 9.28 की इकोनॉमी रेट के साथ रन बनाए थे.
मेजरी लीग क्रिकेट 2024 के लिए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का स्क्वाड
कोरी एंडरसन, लियाम प्लंकेट, तजिंदर सिंह, कारमी ले रॉक्स, ब्रॉडी काउच, संजय कृष्णमूर्ति, फिन एलन, हारिस रऊफ, करीमा गोर, मैथ्यू शॉर्ट, जहमार हैमिल्टन, हसन खान, पैट कमिंस.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
Tagged:
pat cummins SRH MLC 2024 MLC 2023 IPL 2024