IND vs BAN: भारत के साथ सीरीज खेलने के लिए इस समय बांग्लादेशी खिलाड़ी इस समय भारत में मौजूद हैं। टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के साथ बारत की 3 मैचों की टी20 सीरीज भी है। इसी बीच बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि सीरीज के बाद देश वापस लौटते ही गिरफ्तार हो सकता है। उस खिलाड़ी का नाम है शाकिब अल हसन।
भारत दौरे पर आए हुए बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर हत्या का आरोप है। बीते दिनों बांग्लादेश में हुए छात्र प्रदर्शन के बीच उनके ऊपर एक आदमी अपेन बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। उसी के चलते उनके ऊपर केस दर्ज हुआ है। तो क्या अब भारत से लौटने के बाद उन्हें बांग्लादेशी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी?
यह भी पढ़िए- टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत हैं धोनी से आगे, लेकिन ODI और T20 में किसने मारी बाजी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बाद इस खिलाड़ी के गिरफ्तारी पर लटकी तलवार
बीते दिनों हुई बांग्लादेश (Bangladesh) में राजनीतिक उठा पटक के बीच माहौल बहुत खराब बना हुआ था। उसी बीच बांग्लादेश के कई हिस्सों में छात्रों का प्रदर्शन भी चल रहा था। उसी प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर एक आदमी अपने बेटे की हत्या का आरोप 156 लोगों सहित उनके ऊपर लगाया था। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से साफ किया जा चुका है कि जब तक वो दोषी साबित नहीं हो जाते तब तक उन्हें क्रिकेट खेलने से कोई नहीं रोकेगा।
IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से पहले BCB ने दिया ऐसा बयान
आपको बता दें कुछ दिन पहले बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड की तरफ से साफ तौर पर कह दिया गया कि जब तक शाकिब को दोषी करार नहीं दिया जाता तब तक उन्हें क्रिकेट खेलने से नहीं रोका जाएगा। अब BCB में क्रिकेट ऑपरेशंस के इनचार्ज शहरियार नफीस ने बताया,
"मेरे ख्याल से मुख्य सलाहकार, खेलों के सलाहकार और कानूनी मामलों के सलाहकार ने अपना रुख स्पष्ट रूप से सामने रखा है। बांग्लादेश सरकार का साफ संदेश है कि जो भी केस दर्ज हुए हैं, उनमें किसी को बिना आधार परेशान नहीं किया जाएगा।"
हसीना सरकार में सांसद थे शाकिब
आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज खेल रहे शाकिब अल हसन बांग्लादेश (Bangladesh) की शेख हसीना सरकार में आवमी लीग की तरफ से सांसद रह चुके हैं। क्रिकेट के साथ साथ वो अपनी राजनीतिक पारी को भी आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन उसी बीच अचानक से हुए तख्तापलट ने पूरे बांग्लादेश को हिला कर रख दिया।
भारत के बाद बांग्लादेश को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसकी शुरूआत 21 अक्टूबर से ढाका और दूसरा मैच 29 अक्टूबर से चट्टोग्राम में खेला जाएगा
यह भी पढ़िए- “400 विकेट तो ठीक है लेकिन”, जसप्रीत बुमराह को लेकर जहीर खान का बयान हुआ वायरल, नंबर-1 गेंदबाज पर कही ऐसी बात