IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। अगले हफ्ते तक भारत की टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के दो दिग्गजों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक ये दोनों दिग्गज संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। दोनों दिग्गजों के संन्यास की घोषणा के पीछे क्या वजह है और कौन है ये 2 भारतीय खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
IND vs BAN टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी लेंगे संन्यास
केएल राहुल
आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी20 नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप में भारत के लिए इस फॉर्मेट का मैच खेला था। उस विश्व कप के बाद उन्हें भारत के लिए इस फॉर्मेट में कोई मौका नहीं मिला। टीम इंडिया जिस तरह से टी20 फॉर्मेट को लेकर सोच रही है, उससे लगता है कि उन्हें भविष्य में भी भारत के लिए मौका नहीं मिलने वाला है।
मालूम हो कि टीम इंडिया इस समय टी20 के लिए युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर है। यही वजह है कि राहुल को बांग्लादेश (IND vs BAN ) के खिलाफ मौका मिलना मुश्किल होगा। अगर उनके टी20 प्रदर्शन पर नजर डालें तो राहुल (KL Rahul) ने टी20 क्रिकेट में अब तक खेले 72 मैचों में 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने 2 शतक और 22 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
आर अश्विन
केएल राहुल के अलावा आर अश्विन (R Ashwin) भी बांग्लादेश के (IND vs BAN ) खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसकी वजह यह है कि चयनकर्ता उन्हें टी20 में मौका देने की बात भूल गए हैं। मालूम हो कि अश्विन ने भारत के लिए आखिरी मैच 2022 में वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।
उसके बाद से उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। यही वजह है कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। टी20 में भारत के लिए उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 65 मैच खेले हैं। इन 65 मैचों में रविचंद्रन अश्विन ने 72 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: हार्दिक दोबारा कप्तान, तो गिल समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को रौंदकर इतिहास लिखेगा भारत, ऐसा कारनामा करने वाला बनेगा पहला देश