टीम इंडिया के बाद अब CSK से भी कटा ऋतुराज गायकवाड़ का पत्ता! ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
After dropped Team India there will be injustice to ruturaj-gaikwad in CSK too this 26 year old player will be the new captain

भारतीय क्रिकेट टीम में नाइंसाफी झेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया गया था. इस श्रृंखला में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे. इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

जबकि इस श्रृंखला में बुरी तरह फ्लॉप रहे रियान पराग को दोनों ही सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और उनके फैंस य़े बुरी खबर को भुला भी नहीं सके थे कि अब उनके आईपीएल 2025 में सीएसके टीम से पत्ता कटने की खबर ने हड़कंप मचा दी है. क्या है पूरा मामला जानेंगे इस हमारी खास रिपोर्ट में...

गायकवाड़ पर अब आईपीएल 2024 में गिरेगी गाज

IPL 2024 में एमएस धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा देते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को ये जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने पूरे सीजन लगभग ठीक ठाक कैप्टेंसी भी की. लेकिन, अब जो खबर आ रही है वो चौंकाने वाली है. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. लेकिन इसका कारण क्या है ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. तो इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ऋषभ पंत हैं.

दैनिक जागरण के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो सकते हैं. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में ऐसे भी दावे किये जा रहे हैं कि सौरव गांगुली के मनाने के बाद भी फ्रेंचाइजी उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिटेन नहीं कर सकता है. ऐसे में अगर उन्हें रिलीज किया जाता है तो इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो सकते हैं.

ये 26 साल का खिलाड़ी ले सकता है Ruturaj Gaikwad की जगह

दरअसल 43 साल के हो चुके एमएस धोनी के पिछले 3 सीजन से आईपीएल से संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन टीम के मालिक और सीईओ ये स्पष्ट कर चुके हैं कि जब तक माही नहीं चाहते कि उन्हें रिटायरमेंट लेना है तब तक वो इस टीम के लिए खेलते रहेंगे. कैप्टन कूल ने भी इस पर कोई अपडेट नहीं दी है और उनके संन्यास की खबर पर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस सीजन वो अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे

अगर एमएस धोनी संन्यास लेते हैं तो जाहिर तौर पर फ्रेंचाइजी को ऐसे विकेटकीपर और बल्लेबाज की जरूरत होगी जो उनकी कमी को पूरा कर सके, तो ऐसे में ऋषभ पंत इसका बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं. दिसचस्प बात ये है कि पंत और धोनी की बॉन्डिग से पूरी दुनिया जगजाहिर है और ऋषभ में टैलेंट की कमी नहीं है. दोनों अक्सर एक साथ समय कैमरे में कैप्चर होते रहते हैं.  3 सीजन से वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते आ रहे हैं. उन्हें कप्तानी और प्लेयर के तौर पर अच्छा खासा अनुभव भी है. ऐसे में उन्हें माही का अच्छा रिप्लेसमेंट माना जा सकता है.

CSK में गायकवाड़ के साथ होगी नाइंसाफी

अब सवाल ये उठता है कि अगर ऋषभ पंत सीएसके से जुड़ते हैं तो क्या एक विकेटकीपर और रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़ेंगे? या फिर उन्हें कप्तान के तौर पर फ्रेंचाइजी अपने परिवार का हिस्सा बनाएगी. तो इसके जवाब में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन अनुभव के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को हटाकर पंत को येलो आर्मी की कमान सौंपी जा सकती है.

अगर ऐसा होता है तो गायकवाड़ के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. क्योंकि टीम इंडिया में बार-बार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें नजरअंदाजगी का सामना करना पड़ रहा है और अब आईपीएल 2025 में उनके साथ ऐसा होता है तो उनके लिए इन सब चीजों से उबर पाना बेहद मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल के बाद अब उनके जिगरी दोस्त का टी20 से हुआ पत्ता साफ, रोहित के संन्यास लेते ही सेलेक्टर्स ने किया बाहर

MS Dhoni csk rishabh pant Delhi Capitals Ruturaj Gaikwad IPL 2025