6 साल में चटकाए महज 12 विकेट, इसके बाद भी T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में अड्डा जमाए बैठा है ये खिलाड़ी
By Alsaba Zaya
Published - 23 May 2024, 09:26 AM

Table of Contents
Team India: 10 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेगी. जिसकी शुरूआत 2 जून से हो रही है. आईसीसी ने मेगा इवेंट की मेज़बानी का ज़िम्मा इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए को सौंपा है. वहीं भारतीय टीम भी अपनी पूरी तैयारियों के साथ मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए तैयार है. हालांकि टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जिसने 6 साल में महज 12 विकेट चटकाएं हैं. इसके बाद भी इस खिलाड़ी को मौका दिया गया है.
Team India में इस खिलाड़ी को मिला मौका
- भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विश्व कप 2024 के लिए 30 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी नाम शामिल है.
- सिराज की बात करें तो टी-20 में उनका आकंड़ा खासा कमाल का नहीं रहा है. वे टी-20 में एक औसतन गेंदबाज़ के रूप में ऊभरे हैं.
- साल 2017 में भारत के लिए टी-20 डेब्यू करने वाले सिराज ने अब तक 10 टी-20 मैच में खेले हैं और केवल 12 विकेट को अपने नाम किया है. सिराज ने पिछले 6 साल में टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए 12 विकेट ही झटक पाए हैं.
खराब रहा है हालिया प्रदर्शन
- सिराज ने आईपीएल 2024 में भी खराब प्रदर्शन किया, वे अपनी फ्रेंचाइजी आरसीबी के लिए एक औसतन गेंदबाज़ साबित हुए. आरसीबी को कई बार सीज़न में विकेट की ज़रूरत पड़ी.
- लेकिन सिराज विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने 14 मैच में केवल 15 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान सिराज ने 9.19 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.
- आईपीएल में औसतन प्रदर्शन के बाद भी सिराज को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाना चिंता का विषय है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता था मौका
- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)की जगह पर कई तेज गेंदबाज़ों को मौका दिया जा सकता था, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया.
- उनकी जगह पर हर्षल पटेल, टी नटराजन के अलावा मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता था. हर्षल ने इस सीज़न 14 मैच में 24 विकेट झटके हैं.
- जबकि नटाराजन के नाम आईपीएल 2024 में 18 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा मुकेश ने भी 10 मैच में 17 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: “लगातार 6 मैच जीते लेकिन…”, IPL 2024 से बाहर होने पर टूटे फाफ डुप्लेसिस, बताया एलिमिनेटर में कहां रह गई कमी