"धोनी तुम कब जाओगे..." DK के संन्यास लेने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए एमएस धोनी, संन्यास लेने की कर दी मांग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
after dinesh karthik announced retirement ms dhoni trolled badly on social media

Ms Dhoni: आईपीएल 2024 में आरसीबी ने सीएसके को हरा कर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को 4 विकेट से रौंद कर उसे बाहर कर दिया. आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक के लिए ये आखिरी सीज़न माना जा रहा है.

लेकिन उन्होंने अब तक आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है, लेकिन आरसीबी ने उन्हें अपनी वीडियो में फेयरवेल से सम्मानित कर दिया है. ऐसे में अब कार्तिक की संन्यास की खबरों के बाद फैंस सोशल पर एम एस धोनी की रिटायरेमेंट की रिटायरमेंट न लेने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

कब लेंगे Ms Dhoni संन्यास?

  • एमएस धोनी (Ms Dhoni) के लिए आईपीएल 2024 आखिरी माना जा रहा था. उम्मीद थी कि धोनी आईपीएल 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे.
  • लेकिन उन्होंने अभी तक अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है. कहा जा रहा है कि धोनी आगामी आईपीएल सीज़न में बतौर खिलाड़ी सीएसके के लिए उपलब्ध रहेंगे.
  • सीएसके के कई खिलाड़ी के अलावा मैनेजमेंट ने भी माही के अगले साल खेलने का इशारा दिया है. सीएसके के खिलाड़ी डेरिल मिचेल और मथीशा पथिराना ने कहा है कि धोनी आईपीएल 2024 में भाग लेंगे. माही के संन्यास न लेने पर धोनी को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा.

इस सीजन कैसा रहा एमएस धोनी का प्रदर्शन?

  • इस सीज़न धोनी के बल्ले से कई उत्कृष्ट पारियां देखने को मिली. जब भी उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला. उन्होंने कमाल कर दिया.
  • मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ पारी का मुज़ायरा पेश किया था. हालांकि वे आरसीबी के खिलाफ आखिरी मैच में फाइनल टच नहीं दे सके और यश दयाल ने उन्हें आउट कर मैच का पासा पलट दिया.
  • धोनी ने 14 मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए 53.67 की औसत के साथ 161 रन बनाए हैं. इस दौरान माही का स्ट्राइक रेट 220.55 का रहा था.

सीएसके के लिए संघर्ष भरा रहा है 17वां संस्करण

  • 17वें संस्करण की शुरुआत से ठीक पहले एमएस धोनी ने कप्तानी से हटने का फैसला किया. उनकी जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई थी.
  • गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके का औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला. टीम ने खेले गए 14 मैच में 7 जीत हासिल की और 7 मुकाबले में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा.
  • आगामी सीज़न में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में येलो आर्मी शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि धोनी सीएसके की ओर से खेलते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: ऋतुराज की कप्तानी एमएस धोनी को पसंद आई या नहीं? CSK फ्रेंचाईजी के मालिकों के आगे दी ये रिपोर्ट

MS Dhoni Dinesh Karthik CSK vs RCB IPL 2024