युवराज सिंह के पिता ने धोनी के बाद सचिन के बेटे अर्जुन के खिलाफ उगला जहर, बोले- वो कोयला है और अब कोयला ही... 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Yuvraj Singh के पिता ने Sachin Tendulkar के बेटे के खिलाफ उगला जहर, ये बात जानकर अर्जुन के फैंस का खौल जाएगा खूल

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, वह संन्यास लेने के बाद भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके पीछे उनके पिता योगराज सिंह का बड़ा हाथ है. वह आए दिए ऐसा बयान दें देते हैं. जिसकी वजह से युवराज लाइमलाट में आ जाते हैं. योगराज सिंह ने धोनी को भुरा-भला कहने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का मजाक उड़या.

Yuvraj Singh के पिता ने बयान देकर मचाई सनसनी

  • युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh)अपने बोल्ड बयान देने के लिए जाने जाते हैं.
  • इस बार उन्होंने टीम इंडिया सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर निशाना साधा.
  • योगराज सिंह अपने अटपटे बयान अर्जुन तेंदुलकर को लेकर जो कुछ कहा है. उसे जानने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे.

Sachin Tendulkar के बेटे पर साधा निशाना

  • अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपने पिता की तरह एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते हैं. जिसके लिए वह दिन-रात मैदान पर कड़ा पसीना बहा रहे हैं.
  • आने वाले कुछ सालों में अर्जुन को टीम इंडिया में डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल वह अपनी गेंदबाजी पर काम रहे हैं.
  • योगराज सिंह अर्जुन को ट्रेनिंग दें चुके हैं उनके साथ काफी टाइम बिताया है, वह अर्जुन कमजोरियों को भली-भांती जानते हैं.
  • वहीं जब एक इंटरव्यू में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) से पूछा गया तो उन्होंने कहा,

''क्या आपने कोयले की खान में हीरा देखा है? वो कोयला ही है..निकालो पत्थर ही है, किसी तराशगिर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर बन जाता है.''

युवराज अपने पिता को बता चुके हैं मानसिक रोगी

  • हालांकि, योगराज सिंह के इस बयान की कुछ फैंस आलोचना कर रहे हैं. उनका मानना हैं किसी खिलाड़ी के बेटे की कोयले से कैसे तुलना की जा सकती है.
  • बता दें युवराज एक पॉडकास्ट में कह चुके हैं. उनके पिता मानसिक बिमारी से ग्रस्त है. लेकिन, वह इस बात को मानने के लिए स्वीकार ही नहीं हैं.

यहां देखें वीडियो...

https://twitter.com/1no_aalsi_/status/1831974459823276295

यह भी पढ़े: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी का खेल हुआ खत्म, IND vs BAN सीरीज से बाहर कर अगरकर ने किया साफ

yuvraj singh Arjun Tendulkar Yograj Singh