टीम इंडिया को हराने के बाद घमंड में आई श्रीलंका क्रिकेट टीम, इस सीरीज में खेलने से कर दिया इनकार

Published - 09 Aug 2024, 10:59 AM

टीम इंडिया को हराने के बाद घमंड में आई Sri Lanka क्रिकेट टीम, इस सीरीज में खेलने से कर दिया इनकार

Sri Lanka: टीम इंडिया ने सितंबर में श्रीलंका (Sri Lanka) का दौरा किया. जहां दोनो टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. भारत ने सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टी20 सीरीज में जीत मिली. जबकि रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में वनडे सीरीज गंवानी पड़ूी. 27 साल बाद वनडे सीरीज जीतने पर श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाड़ियों ने अपने तेवर दिखाए.

Sri Lanka ने इस बात पर दिखाए तेवर

  • श्रीलंका (Sri Lanka) को इसी महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 19 अगस्त को मेनचेस्टर में खेला जाएगा.
  • लेकिन, उससे पहले श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड में खेलने को लेकर चिंता जाहिर की है. दरअसल ब्रिटेन में पिछले कुछ हफ्तों से हिंसा हो रही है. जहां प्रभावासियों को निशाना बनाया जा रहा है.
  • आइए दिन लोग नफरत और हिस्सा का शिकार हो रहे हैं. जिसकी वजह से श्रीलंका की इंग्लैंड में अपनी सिक्योरिटी को लेकर काफी चिंतित है.

श्रीलंका टीम पर हो चुका है आत्मघाती हमला

  • श्रीलंका का इंग्लैंड में जाने के लेकर अपनी सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करना बनता है. क्योंकि, श्रीलंकाई खिलाड़ी 3 मार्च 2009 के उस दिन को नहीं भूल पाएंगे.
  • जब पाकिस्तान में 12 बंदूकधारियों मे लाइल मैच के दौरान गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस घटना को आतंकी घटना करार दिया गया था.
  • मौके पर ही बस ड्रॉइवर ने दम तौड़ दिया था जबकि कई लंकाई खिलाड़ियों गंभीर चोटे आईं थी.
  • इस घटना को क्रिकेट की दुनिया में आज भी काले अध्याय की तरह याद किया जाता हैं.

ENG vs SL टेस्ट सीरीज का शेड्यूल यहां देखें...

  • पहला टेस्ट 21 अगस्त से एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
  • दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से लॉर्ड लंदन में खेला जाएगा.
  • तीसरा टेस्ट 6 सितंबर को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के फैंस का लंबा इंतजार हुआ खत्म, एक्ट्रेस ने छोटे ‘किंग कोहली’ की दिखाई पहली झलक

Tagged:

indian cricket team team india IND vs SL England Cricket Team Sri Lanka Cricket team ENG vs SL