"अब इंडिया की बारी", पाकिस्तान को रौंदने के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने भारत को दी चेतावनी, बताया क्या होगा मास्टर प्लान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"अब इंडिया की बारी", पाकिस्तान को रौंदने के बाद बांग्लादेशी कप्तान Najmul Hossain Shanto ने भारत को दी चेतावनी, बताया क्या होगा मास्टर प्लान

Najmul Hossain Shanto : बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली. इस सीरीज़ में बांग्लादेश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 से अपने नाम कर ली. दूसरे मैच में बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाया और पाक को 6 विकेट से करारी मात दी. जीत के बाज कप्तान नजमुल हसन शांतो ने भारत के खिलाफ होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज को लेकर अपना बयान दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कौन से खिलाड़ी भारत के खिलाफ शानदार खेल दिखा सकते हैं.

नजमुल हसन शांतो का बड़ा बयान

  • पाकिस्तान को रौंदने के बाद नजमुल हसन शांतो की अगुवाई वाली बांग्लादेश ने कमाल का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को आसानी के साथ रौंद दिया. जीत के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने.
  • शांतो ने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज़ को लेकर कहा “हमारी अगली टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ है और यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस सीरीज में जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा. उम्मीद है कि मेहदी, शाकिब और मुशफिकुर भारत के खिलाफ भारत में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे”

ऐसा था मैच का हाल

  • पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 274 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए थे.
  • तीसरी पारी में पाकिस्तान 172 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 6 विकेट शेष रहते ही 185 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

भारत के खिलाफ अहम सीरीज़

  • भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मैच 19 सितंबर से खेलेगी, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेने के लिए तैयार है.
  • हालांकि बांग्लादेश का सफर इस सीरीज़ में आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि भारतीय टीम घरेलू सरज़मी पर शानदार प्रदर्शन करती है.

ये भी पढ़ें: इस खूंखार बल्लेबाज के सामने कुछ भी नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, हर गेंद पर लगाता है लंबे-लंबे छक्के, कांपते हैं गेंदबाज

pak vs ban IND vs BAN Najmul Hossain Shanto