New Update
Ruturaj Gaikwad: रविवार 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. मुकाबला काफी रोमांचक अंदाज़ में खेला गया. सीएसके की ओर से एमएस धोनी ने हैट्रिक छक्का जड़ा, जबकि रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर भी मुंबई को जीत नहीं दिला सके. अंत में मुकाबला सीएसके ने 20 रन से अपने नाम कर लिया. जीत के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने इस जीत का हीरो एमएस धोनी को माना है.
हमारे युवा विकेटकीपर ने कमाल किया- Ruturaj Gaikwad
20 रनों से मिली जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ पोस्ट मैच इंटरव्यू में एमएस धोनी के अलावा अन्य खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा
- "युवा विकेटकीपर द्वारा वे तीन छक्के लगाने से हमें काफी मदद मिली, यही अंतर साबित हुआ.' हमें इस तरह के आयोजन स्थल के लिए 10-15 अतिरिक्त रन की जरूरत थी.
- मध्य चरण में, बुमराह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि उनके कुछ बेहतरीन शॉट लगाने के बावजूद हम गेंद से अपने प्रदर्शन में सही थे.
- मैं पावरप्ले में 6 ओवर 60 लेता. आपको इस स्थान पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हमारे मलिंगा ने आज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने यॉर्कर फेंके. भूलना नहीं चाहिए कि तुषार और शार्दुल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया"
मैच का हाल
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी सीएसके की टीम ने 10 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 69 रनों की पारी खेली,
- जबकि शिवम दुबे ने 38 गेंद में 66 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 63 गेंद में 105 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद मुंबई को मुकाबला 20 रनों से गंवाना पड़ गया.
ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन
- इस मैच के अलावा भी ऋतुराज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होने शुरुआती कुछ मैच में फ्लॉप प्रदर्शन किया. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 15 रन बनाए थे.
- जबकि जीटी के खिलाफ उनहोंने 46 रनों की पारी खेली. इसके बाद डीसी के खिलाफ उन्होंने 1 और एसआरएच के खिलाफ 26 रन बनाए. इसके बाद उन्होंवे बैक टू बैक अर्धशतक जड़ कर अपनी फॉर्म प्राप्त कर ली.
- उन्होंने केकेआर के खिलाफ नाबाद 67 और इस मैच में एमआई के खिलाफ 69 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटना चाहती है पंजाब किंग्स, तो इन 3 नामी खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो मलती रह जाएगी हाथ