भारत को हराने के बाद बल्ला गिराने की बजाय रूट टी-शर्ट लहराते तो अच्छा होताः ब्रॅाड

रूट ने एक खास तरह से बल्ला गिराकर अपनी ख़ुशी का जश्न मनाया। जिससे स्टुअर्ट ब्रॅाड ने ट्विटर पर शेयर किया और फैंस से सवाल किया।

author-image
Pooja Agnihotri
New Update

इंग्लैंड ने भारत को 8 विकट से हराकर तीसरा वन-डे जीत लिया है। इसके साथ ही उसने तीन वनडे मैच की सीरीज़ पर भी 2-1 से अपना कब्ज़ा कर लिया है। इंग्लैंड की इस बड़ी जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा बल्लेबाज जो रूट का जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम को जीत तक लेकर गए। मैच खत्म करने के बाद रूट ने एक खास तरह से बल्ला गिराकर अपनी ख़ुशी का जश्न मनाया। जिससे स्टुअर्ट ब्रॅाड ने ट्विटर पर शेयर किया और फैंस से सवाल किया।

Image result for रूट टी-शर्ट लहराते तो अच्छा होता ब्रॉड

सोशल मीडिया पर किया शेयरImage result for स्टुअर्ट ब्रॅाड

ब्रॅाड ने यह तस्वीर शेयर करते लिखा, ''अगर रूट बल्ला गिराने की बजाए टी-शर्ट उतारकर हेडिंग्ले में दौड़कर लहराते तो अच्छा होता। जानकारी के लिए बता दें कि मैच जीतने के बाद बल्ले को नीचे गिराने का मतलब माना जाता है कि विरोधी टीम का काम-तमाम। रूट सीमित ओवरों के प्रारूप में पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे थे। उन्‍होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

रूट और मॉर्गन की साझेदारी थी लाजवाबImage result for रूट और मॉर्गन

आपको बता दें कि मंगलवार को लीड्स के हेंडिंग्ले में रूट और मॉर्गन ने 186 रनों की साझेदारी की। रूट के शतक के अलावा मॉर्गन 88 रन पर नाबाद रहे। वह दूसरे मैच में रूट रंग में आए और उन्होंने दूसरे मैच में 113 रनों की पारी खेली थी। यह मैच इंग्लैंड ने 86 रनों से जीता था।

इंग्‍लैंड की ओर से वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्‍लेबाजImage result for रूट

इंग्‍लैंड की ओर से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रूट और ट्रेस्‍कोथिक संयुक्‍त रूप से पहले स्‍थान पर हैं। इयोन मॉर्गन के 10 जबकि केविन पीटरसन के नाम वनडे में 9 शतक दर्ज हैं। इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ग्राहम गूच के वनडे में 8 शतक हैं। जो रूट ने अपना पिछला वनडे शतक सात मार्च, 2018 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। उन्‍होंने उस मैच में 101 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली थी। उन्‍होंने अपनी इस शतकीय पारी में 6 चौके और 2 छक्‍का लगाया था।

india vs england स्टुअर्ट ब्रॅाड