"मैं बड़ा खुशकिस्मत हूं कि...", इंग्लैंड को मात देकर कुसल मेंडिस ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस खिलाड़ी के बूते वर्ल्ड चैंपियंस को थमाई हार

Published - 26 Oct 2023, 02:56 PM

इंग्लैंड को मात देकर Kusal Mendis ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस खिलाड़ी के बूते वर्ल्ड चैंपियंस को थमाई ह...

Kusal Mendis: विश्व कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच बेंगलुरु में खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन जोस बटलर का यह दांव उनकी टीम पर ही भारी पड़ गया. इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में ही 156 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस मैच को श्रीलंका ने 8 विकेट से जीत लिया. इस मैच मिली जीत के बाद श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस (Kushal Mendis) खुश नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी.

जीत के बाद Kusal Mendis ने दी प्रतिक्रिया

Kusal Mendis

इंग्लैंड को इस मुकाबले में हराकर श्रीलंका की सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की उम्मीद जिंदा है. लंका टीम को अपने आगामी सभी मुकाबले जीतने होंगे. तभी वह टॉप-4 में जगह बना सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से कप्तान काफी खुश है. उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,

''हां यह अच्‍छा है कि हम अब जिस स्थिति में हैं. हमने आज बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया, खासतौर से गेंदबाजी में जिसकी जरूरत थी वही किया. अभी भी कुछ मैच हमारे बचे हैं.

उम्‍मीद है कि हम आने वाले मैच जीत सकेंगे और टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने के अपने मौके को बना सकते हैं. लाहिरू कुमारा ने आज बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया, उसको अपने रोल के बारे में पता है. वह 140 से 145 किमी प्रति घंटा से गेंदबाजी कर सकता है.''

"मैं खुशकिस्‍मत हूं कि वो टीम में आए" - कुसल मेंडिस

Angelo Matthews of Sri Lanka celebrates the wicket of Moeen Ali of England during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 between England and Sri...

मशीथा परिथाना चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को चुना गया. उन्होंने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए टीम को गेंदबाजी में विकेटें दिलवाई. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से श्रीलंका को मुश्किल समय में ब्रैक थ्रू दिलाया. उनके टीम में वापस आने से कुसल मेंडिस (Kushal Mendis) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''मैं बहुत खुश हूं कि उसने आज बेहद अच्‍छा प्रदर्शन किया है. एंजेलो मैथ्‍यूज के पास बहुत अनुभव है. उन्‍होंने गेंदबाजी अच्‍छी की. पांच ओवर करते हुए दो विकेट लिए. वह बल्‍लेबाजी कर सकते हैं, वह मैच का लुत्‍फ लेते हैं.

वह परिस्थिति को समझते हैं. मैं खुशकिस्‍मत हूं कि वह टीम में आए हैं. क्षेत्ररक्षण में आज सभी ने बहुत अच्‍छा किया. मुझे उम्‍मीद है कि आने वाले मैचों में भी हम इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे.''

यह भी पढ़े: कुसल मेंडिस की इस चाल ने इंग्लैंड का किया बुरा हाल, लंका ने 8 विकेटों से अंग्रेजों को चटाई धूल, वर्ल्ड कप से किया बाहर

Tagged:

World Cup 2023 kusal mendis ENG vs SL 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर