after defeat PBKS in match number 17 ipl 2024 Shubman gill said our Fielding is not good

Shubman Gill: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 17 गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 199 रन बनाए थे. गुजरात की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार अर्धशतक जमाया. जबकि साई सुदर्शन और राहुल तेवातिया ने भी तूफानी पारी खेलते हुए कमाल कर दिया. जवाब में पंजाब किंग्स की ओर से शंशाक सिंह और आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी. हार रके बाद शुभमन गिल पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. उन्होंने अपने खिलाड़ियों पर ही भड़ास निकाली है. उन्होंन हार का बड़ा कारण बताया है.

Shubman Gill ने बताई गलती

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद शुभमन ने अपनी टीम की कमियों पर बात किया. उन्होंने कहा
  • “मुझे लगता है कि कुछ कैच गिरे, जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता. गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, जब गेंद बल्ले पर आ रही हो तो बचाव करना मुश्किल होता है.
  • मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारे पास रन कम थे. नई गेंद कुछ कर रही थी. 200 काफी अच्छा था. हम लगभग 15वें ओवर तक खेल में सही स्थिति में थे. कैच छूटने से हमेशा दबाव में रहते हैं.
  • जिस तरह नालकंडे ने पिछले मैच में गेंदबाजी की और 7 रन बाकी थे, हमारे लिए यह कोई आसान काम नहीं था, जिन लोगों को आपने नहीं देखा है वे आएंगे और इस तरह की पारी खेलेंगे और यही आईपीएल की खूबसूरती है”.

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में लगातार हरने के बाद अब भी मुंबई इंडियंस जाएगी प्लेऑफ, हो गयी बड़ी भविष्यवाणी

मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइंटस की ओर से ऋद्धिमान साहा 13 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन गिल एक छोर से खड़े रहे.
  • उन्होंने अपनी टीम के लिए 48 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा साई सुदर्शन ने भी 19 गेंद में 33 रनों की पारी खेली.
  • वहीं राहुल तेवतिया ने भी 8 गेंद में 23 रनों की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को शुरुआत खराब मिली.
  • सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 2 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलाव जोनी बेयरस्टो ने 13 गेंद में 22 रनों की पारी खेली. इसके बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर पंजाब को 3 विकेट से मुकाबला जीता दिया. शशांक ने 61 और आशुतोष ने 31 रन बनाए.

गुजरात के लिए राहत

  • लगातार तीन मैच से खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच में 89 रनों की पारी खेलकर अपनी फॉर्म प्राप्त कर ली है.
  • इससे पहले वे तीन मैच में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 31 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच में सीएसके के खिलाफ 8 रन बनाए.
  • वहीं एसआरएच के खिलाफ भी उन्होंन निराश किया था और केवल 36 रन ही जोड़ पाए थे. ऐसे में पंजाब के खिलाफ उनका फॉर्म में लौटना गुजरात के लिए ज़रूर राहत की सांस होगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में रातों-रात स्टार बने इन 3 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत, इस दौरे पर टीम इंडिया में मिल सकता है डेब्यू