पहले मैच में हार के बाद मुंबई ने किया जबरदस्त कमबैक, Shreyas Iyer और पृथ्वी शॉ ने जिताया हारा हुआ मैच

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शतकीय पारी के दम पर मुंबई ने महाराष्ट्र को 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पूर्व चैंपियन मुंबई ने इस सीजन में अपनी जीत दर्ज कर ली है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Prithvi shaw

Shreyas Iyer: रणजी ट्रॉफी 2024-24 (Ranji Trophy 2024-25) के पहले मुकाबले में बड़ौदा के हाथों मिली हार के बाद पूर्व चैंपियन मुंबई ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। शरद पवार क्रिकेट अकैडमी में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने महाराष्ट्र को 8 विकेट से हराया। मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पहली जीत हासिल करने के बाद अब मुंबई रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में अपना अगला मुकाबला शनिवार को त्रिपुरा के खिलाफ खेलेगी।

 यह भी पढ़ेंः शतक जड़ने के बाद भी पुणे टेस्ट से बाहर होंगे Sarfaraz Khan, सालों से सेलेक्टर्स से ऐसे ही देते आए हैं धोखा

मुंबई की जीत में चमके गेंदबाज

Mumbai bowlers

इस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाज पूरी तरह से महाराष्ट्र टीम पर हावी रहे। पहली पारी में महाराष्ट्र की टीम को 126 रनों पर ढेर करने के बाद दूसरी पारी में भी मुंबई ने विपक्षी टीम को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया। महाराष्ट्र की दूसरी पारी 388 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में मोहित अवस्थी, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि पहली पारी में 2 विकेट चटकाने वाले शार्दुल ठाकुर को दूसरी पारी में 1 सफलता हाथ लगी।

फॉर्म में लौटे Shreyas Iyer

Shreyas iyer in form

मुंबई की तरफ से पहली पारी में आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने सबसे ज्यादा 176 रनों की पारी खेली। लेकिन श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) का शतक उनपर भारी पड़ गया। अय्यर का बल्ला पिछले कुछ मुकाबलो से शांत था। लेकिन अब उन्होंने भी फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने पहली पारी में 190 गेंदों में 142 रन बनाए। जिसमें 12 चौक्के और 4 छक्के शामिल थे।

Ruturaj Gaikwad ने भी बिखेरा जलवा

Gaikwad

भले ही महाराष्ट्र इस मुकाबले को जीत ना पाई हो लेकिन टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी वापसी के संकेत दे दिए हैं। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद गायकवाड़ ने दूसरी पारी में 171 गेंदों पर 145 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौक्के और 2 छक्के लगाए। गायकवाड़ के शतक का इंतजार फैंस को पिछले काफी समय से था। अगर वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के लिए चयनकर्ता उनके नाम पर भी विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Mohammad Kaif के भाई का रणजी ट्रॉफी 2024 में जलवा, बल्ले से काटा भौकाल, चौको-छक्को की झड़ी लगा बना डाले 113 रन

Prithvi Shaw shreyas iyer Ranji trophy