World Cup 2023: श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम अपने शुरुआती 7 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीत पाई है और अंकतालिका में 7 वें स्थान पर मौजूद है. टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने की संभावना लगभग खत्म है. श्रीलंका को सबसे शर्मनाक हार भारत के खिलाफ झेलनी पड़ी जिसके बाद देश में टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी एक बड़ा एक्शन लिया है.
भारत से हार के बाद श्रीलंका बोर्ड में मचा बवाल
श्रीलंका को 1 नंवबर को कोलकाता के इडेन गार्डेन में भारत के साथ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. भारत द्वारा दिए 358 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर सिमट गई और मैच 302 रन के बड़े अंतर से हार गई. इस शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) ने टीम के कोचिंग स्टाफ और चयन समिति को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने पूछा है कि आखिर इस स्तरहीन प्रदर्शन की क्या वजह है.
Sri Lanka Cricket demanded an urgent and comprehensive explanation from the entire coaching staff and selectors following their shocking defeat against India. (Espncricinfo). pic.twitter.com/n4XNqNgcR7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 4, 2023
एशिया कप फाइनल की दिलाई याद
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 45 दिनों के अंदर भारत के खिलाफ लगातार दूसरी बार बेहद साधारण और निम्न प्रदर्शन किया है. बता दें कि 17 सितंबर 2023 को एशिया कप के फाइनल में भी श्रीलंका की टीम भारत के सामने सिर्फ 50 के स्कोर पर सिमट गई थी. इस हार के बाद भी काफी बवाल हुआ था और कप्तान दसुन शनाका के इस्तीफे तक बात आ गई थी लेकिन बोर्ड ने उनकी कप्तानी बरकरार रखी थी. दुर्भाग्य से वे इंजर्ड होकर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो गए जिसके बाद अब कप्तानी कुशाल मेंडिस कर रहे हैं.
दो बार की विश्व चैंपियन रह चुकी है श्रीलंका
श्रीलंका क्रिकेट की इस दयनिय स्थिति को देखना सिर्फ श्रीलंका क्रिकेट फैंस के लिए नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए हैरानी भरा है. 1996 की वनडे विश्व कप विजेता और 2014 की टी 20 विश्व कप विजेता टीम की ऐसी स्थिति कि छोटी टीमों के खिलाफ जीत के लिए संघर्ष करना पड़े और बड़ी टीमों के खिलाफ सरेंडर कर जाए वाकई दुखद है. बता दें कि श्रीलंका को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए में सीधी एंट्री नहीं मिली और उसे जिंबाब्वे में हुए क्वालिफायर को जीतना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया को सताया डर, 2015 और 2019 के इस संयोग ने रोहित शर्मा को दिया सिरदर्द