लंबे बहानो के बाद ईशान किशन ने की क्रिकेट में वापसी, मैदान पर उतरते ही कटाई नाक, बुरी तरह इस मैच में हुए फ्लॉप
Published - 28 Feb 2024, 10:27 AM

Ishan Kishan: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते साल नवंबर से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाना था. लेकिन, उन्होंने मानसिक धकान का हवाला देते हुए अपना वापस ले लिया था. जबकि दूसरी ओर उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए रणजी खेलने की सलाह दी गई. लेकिन, उन्होंने अपनी मनमानी करते हुए किसी की एक नहीं सुनी. जिसका परिणाम उन्हें डीवाई पाटिल क्रिकेट टूर्नामेंट में भुगतना पड़ा. लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी हुई मगर ईशान किशन बल्ले से रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आए.
कम बैक में Ishan Kishan नहीं दिखा सके जलवा!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Ishan-Kishan-1-3-1024x538.jpg)
क्रिकेट से से दूर रहने पर वापसी करना किसी खिलाड़ी के लिए भी आसान नहीं होता. चाहें आप अपने आप को कितना भी तरोताजा क्यूं रख लें.? ईशान किशन (Ishan Kishan) की 3 महीने बाद 22 गज की पिच पर वापसी हुई. मुंबई में खेले जा रहे डीवाई पाटिल क्रिकेट टूर्नामेंट (DY Patil Cricket Tournament) में ईशान किशन ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से शिरकत की और बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके.
उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 19 रन ही बना सके. ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया. ईशान के लिए वापसी बेहद निराशाजनक रही. जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. इतना ही नहीं उनकी टीम RBI को 89 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
टी20 विश्व कप 2024 में खेलने पर लटकी तलवार!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Ishan-Kishan-1-3-1024x538.jpg)
वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उससे पहले BCCI तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और अब अपनी शानदार बैटिंग से दिल जीत लेने वाले ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा को विश्व कप के स्क्वाड में शामिल करने पर विचार कर सकती है.
वहीं दूसरी ओर ईशान किशन (Ishan Kishan) अपने रूढ़ व्यवहार की वजह से BCCI की नजरों में चढ़ गए हैं. जिनका टी20 विश्व कप में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. बता दें कि ईशान किशन ने भारत के लिए अब तक अपने करियर में कुल 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 78 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 42 की औसत से 933 रन जबकि टी20 में 796 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: LIVE मैच में RCB की महिला खिलाड़ी को इस शख्स ने किया प्रपोज, सीधे स्टार प्लेयर के साथ लेगा शादी के फेरे
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर