चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ना लेकर तोड़ा इन 3 ओपनर का दिल, उनकी जगह लेने का था बेसब्री से इंतजार

Published - 12 Mar 2025, 07:55 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ना लेकर तोड़ा इन 3 ओपनर का दिल, उनकी जगह लेने...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ना लेकर तोड़ा इन 3 ओपनर का दिल, उनकी जगह लेने का था बेसब्री से इंतजार Photograph: (Google Images)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. जिसके बाद एक चीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था वो था हैटिमैन का रिटायरमेंट. मीडिया में खबरे उफान पर थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ कर दिया था कि अफवाहों पर ध्यान ना दे मैं अभी संन्यास नहीं लेने वाला हूं.

उनकी इस बात से 3 भारतीय सलामी बल्लेबाजों को बड़ा झटका जरूर लगा होगा जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रहते टीम में जगह नहीं बना सके और वहीं उनके इस बयान के बाद उन्हें भविष्य में 1 से 2 साल और इंतजार करना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो तीन खिलाड़ी ?

1. ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़

28 साल के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी खता सिर्फ इतनी है कि वह ओपनिंग बैटर है. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है. क्योंकि, सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का कब्जा है. वहीं अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी क्लीयर कर दिया है कि वह संन्या नहीं लेने वाले हैं. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं. वह बात अगल है कि उन्हें छोटी टीमों के खिलाफ स्क्वाड में शामिल कर लिया. लेकिन, बड़े मैचों में उनकी जगह संभव नहीं दिख रही है.

2. साईं सुदर्शन

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) एक प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाजों में एक हैं. ये खिलाड़ी प्रतिभा का धनी है. घरेलू क्रिकेट से आईपीएल में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हैं. पिछले साल टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था लेकिन, बैटिंग नहीं आ सकती. जबकि वनडे क्रिकेट में साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. इस सीरीज में सुदर्शन का बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने 63.50 की शानदार औसत से 3 वनडे मैचों में 127 रन बनाए. जिसमें 2 बैक टू बैक फिफ्टी देखने को मिली थी. कहीं ना कहीं ऐसी संभावना थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद साईं की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. लेकिन अभी इन संभावनाओं पर भी पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.

3. पृथ्वी शॉ

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम डेब्यू में शतक बनाने वाले होनहार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम शामिल है. इतना ही नहीं 8 वर्ष 329 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर वह ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने थे. मगर, आज पृथ्वी शॉ का कोई नाम लेने वाला नहीं है. वह सिस्टम की भेंट चढ़ चुके हैं. इसके पीछे उनकी खराब फिटनेस भी रही है. लेकिन, वह वापसी के लिए काम कर रहे हैं. मगर, टीम में पहले से ही कई सलामी बल्लेबाज लाइन में हैं. उन्हें चांस नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में शॉ को उम्मीद ही छोड़ देनी चाहिए

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या से कई गुना सस्ती घड़ी पहनते हैं विराट कोहली, कीमत इतनी कि जानकर आप भी पीटेंगे सिर

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india Rohit Sharma Sai Sudarshan