चैंपियंस ट्रॉफी खत्म कर पत्नी अथिया के साथ समय बिताने पहुंचे केएल राहुल, बेबी बंप के साथ कराया फोटो शूट, कैप्शन छू लेगे दिल

Published - 13 Mar 2025, 07:01 AM

after Champions Trophy 2025 ends KL Rahul gets photo shoot done with wife Athiya shetty baby bump

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार कमबैक करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का पत्नी अथिया शेट्टी के साथ फोटोशूट काफी पसंद किया जा रहा है। केएल राहुल के लिए टूर्नामेंट में काफी सफल रहा, पत्नी अथिया भले ही इस दौरान केएल के साथ मौजूद नहीं थीं। लेकिन वो खिलाड़ी के लिए साइलेंट सपोर्टर के तरह साथ देती रही। अब टूर्नामेंट के बाद केएल राहुल (KL Rahul) वाइफ के साथ प्रेग्नेसी फोटोशूट में दिखाई दिए हैं। सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, खिला़ड़ी ने जो कैप्शन लिखा है, उसे देखकर भी फैंस उनके दीवाने हो गए हैं।

केएल और अथिया ने कराया फोटोशूट

KL rahul athiya shety photoshoot (1)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साल की शुरुआत में ही अनाउंस कर दिया था कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं। लेकिन इसके बाद अथिया शेट्टी की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई थी। लेकिन अब एक्ट्रेस और क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्यूट फोटोशूट शेयर किया है। इस फोटोशूट में केएल राहुल और अथिया कैजुअल लुक में है। उन्होंने मौजूदा समय के वायरल फोटोशूट का रुख नहीं किया है, वो निजी जिंदगी में जिस तरह रहते हैं, उसी अंदाज में फोटोशूट कराया और शेयर किया है। इस दौरान कपल ने कुछ तस्वीरें ब्लैक एंड वाइट में भी शेयर की है।

कैप्शन ने जीता फैंस का दिल

केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी ने फोटो के कैप्शन में लिखा 'ओह बेबी', जिसे पढ़कर फैंस काफी इमोशनल हो गए। फोटो के स्वीट और सिंपल कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें, केएल राहुल के ससुर और अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने भी फोटो पर रिएक्शन दिया है। सुनील शेट्टी ने हार्ट वाला इमोजी शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया है। केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ साल 2023 में शादी की थी। इससे पहले कपल ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था जिसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया था।

केएल राहुल ने की वापसी

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में टीम इंडिया में शानदार वापसी की है। केएल काफी समय से टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन इंग्लैंड सीरीज के साथ ही हाल ही में हुई चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 के सभी मैचों में केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला। जिसमें खिलाडी़ ने शानदार परफॉर्म किया। वो अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। हालांकि, ये कहा जा रहा कि वाइफ की प्रेग्नेसी के चलते वो कुछ मैचों से छुट्टी भी ले सकते हैं

देखें पोस्ट-

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की बहन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रचाई शादी, भाई ने दिया आशीर्वाद, सात फेरों की तस्वीरें वायरल

Tagged:

kl rahul Athiya Shetty Champions trophy 2025
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर