MS Dhoni: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले जब भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा हुई थी तो स्क्वाड में एक खिलाड़ी का नाम ना देखकर फैंस को काफी हैरानी हुई थी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर रखने पर सवाल खड़े किए थे।
पिछले कुछ सालों में ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की छत्रछाया में रहा और एक नहीं बल्कि पांच टीमों की कप्तानी की। लेकिन बावजूद इसके ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में जगह पाने के लिए तरस रहा है।
1 साल में पांच टीमों का कप्तान रहा MS Dhoni का ये चहेता खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कई सालों तक धोनी से कप्तानी के गुण सीखे। जिसके बाद इस खिलाड़ी को एक साल में 5 टीमों की कप्तानी करने का मौका मिला। भले ही सीएसके उनकी कप्तानी में कुछ खास नहीं कर पाई हो लेकिन घरेलू स्तर पर गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी ने सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में ईरानी कप 2024 के लिए भी रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी गायकवाड़ को सौंपी गई है।
RUTURAJ GAIKWAD in last 1 year:
- Captain of India in Asian Games.
- Captain of CSK.
- Captain of Maharashtra.
- Captain in Duleep Trophy.
- Captain of Rest of India. pic.twitter.com/GeYlSEfsnn— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2024
Duleep Trophy 2024 में शानदार प्रदर्शन
हाल ही में संपन्न हुई दलीप ट्रॉफी 2024 में ऋतुराज को इंडिया सी का कप्तान नियुक्त किया गया था। अपनी कप्तानी में वह इंडिया सी को चैंपियन बनाने से एक कदम दूर रह गए। फाइनल मुकाबले में उनकी टीम को इंडिया ए के सामने हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 3 मैचों में 38.67 की औसत से 232 रन भी निकले।
Asian Games में भी मिली थी कप्तानी
सीएसके, महाराष्ट्र, दलीप ट्रॉफी और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एशियन गेम्स में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी नें भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इस खिलाड़ी के पास बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों का अनुभव है। साथ ही पिछले कुछ सालों में गायकवाड़ का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द इस स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया में वापसी करते हुए देखेंगे।
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल ने दिया गहरा जख्म, कानपुर टेस्ट से पहले दोस्त से बने दुश्मन
यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया से हमेशा के लिए कटा इस खतरनाक गेंदबाज का पत्ता, घरेलू क्रिकेट में भी नहीं मिल रहा है मौका