after-cancellation-of-ind-vs-afg-match-both-teams-will-get-1-1-points-t20-world-cup-2024

IND vs AFG: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और यूएसए को सौंपी गई है. लीग के मुकाबले यूएसए और वेस्टइंडीज़ ने मिलकर आयोजित किए. लेकिन अब सुपर 8 और फाइनल तक का सफर वेस्टइंडीज़ की सरज़मी पर होगा. अब तक बारिश के कारण कई मुकाबले भी धुल चुके हैं.

टीम इंडिया सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को भिड़ेगी. ऐसे में मैच के दौरान बारिश खलल डालती है और मुकाबला पूरी तरह से मुकम्मल नहीं होता है तो क्या होगा? ये सवाल क्रिकेट फैंस को परेशान कर रहा है. ऐसे में आईए जानते हैं कि अगर भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश की दखलअंदाज़ी के बाद मैच का नतीजा कैसे निकाला जाएगा.

IND vs AFG के बीच कड़ा मुकाबला

  • भारत को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना था. लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया. भारत और कनाडा के बीच मुकाबले के लिए कोई भी रिज़र्व डे नहीं रखा गया था.
  • वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ अगर बारिश दखल देती है तो अंपायर पहले सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे.
  • क्योंकि इस मैच का भी रिज़र्व डे नहीं रखा गया है. अगर तेज बारिश की वजह से सुपर ओवर नहीं होता है तो अंपायर दोनों टीमों को 1-1 अंक देकर मैच को रद्द कर देंगे.

सेमीफाइनल पर दिखेगा असर

  • सुपर 8 में अगर भारतीय टीम का कोई भी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो इसका असर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए देखा जा सकता है.
  • कम अंक मिलने की वजह से टीम इंडिया का पत्ता सेमीफाइनल से कट भी सकता है. अफगानिस्तान के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है.

मौसम रिपोर्ट पर एक नज़र

  • भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा. मौसम रिपोर्ट पर नज़र डालें तो दिन का तापमान 31 डिग्री तक रहेगा.
  • आर्द्रता 75 फिसदी तक रहेगी. हवा 26 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. मैच के दौरान छिट पुट बारिश हो सकती है. दिनभर बादल छाए रहेंगे. ऐसे में पिच पर नमी भी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेबस अफ़ग़ानिस्तान, 1 ओवर में कूटे 36 रन, वेस्टइंडीज की 104 रन से धमाकेदार जीत