New Update
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कई नए खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा, तो कई खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की और अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. आईपीएल के 17वें सीजन में एक ऐसा खिलाड़ी उभरकर सामने आया, जिसका मौजूदा सीजन में प्रदर्शन पिछले सीजन से बेहतर रहा.
प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है कि जल्द ही वह अपने आईपीएल प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में शामिल होने वाले थे. लेकिन अब ऐसा होता मुश्किल लग रहा है. इसकी वजह खुद खिलाड़ी ही हैं. क्योंकि इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया है कि हर कोई उन्हे ट्रोल करने लगा है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये .
IPL 2024 के बाद इस खिलाड़ी ने अपने पैरों मारी कुल्हाड़ी
- बता दें कि रियान पराग ने इस सीज़न में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पराग ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था.
- पिछले कुछ सालों में उनकी बल्लेबाजी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था. लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उन्होंने वापसी की और 15 मैचों में 573 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया.
- एलिमिनेटर मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री भी होने वाली थी.
- सभी फैंस भी उनकी टीम इंडिया में एंट्री कि मांग कर रहे थे. लेकिन अब वही फैंस ट्रोल कर रहे है. खिलाड़ी को ट्रोल करना का कारण उनकी सर्च हिस्ट्री है.
रियान पराग की सर्च हिस्ट्री हुई वायरल
- दरअसल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रियान पराग अपने दमदार खेल को लेकर चर्चा में थे.
- लेकिन अब रियान अपनी यूट्यूब स्ट्रीमिंग की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में आईपीएल के बाद पराग एक यूट्यूब स्ट्रीमिंग की, जिसमें उन्होंने कॉपी राइट फ्री म्यूजिक सर्च किया,
- उनकी सर्च हिस्ट्री सामने आई और उस सर्च हिस्ट्री की वजह से अब रियान को हर जगह ट्रोल किया जा रहा है
- उनकी सर्च हिस्ट्री में अनन्या पांडे हॉट जबकि सारा अली खान हॉट और विराट कोहली का नाम सामने आया.
अक्सर विवादों में फंस जाते हैं रियान पराग
- गोरतलब हो कि ये पहली बार नहीं जब रियान पराग किसी विवाद में आ गए हो. वह हर साल आईपीएल (IPL 2024) में किसी न किसी कारण से विवादों में आ जाते हैं.
- आईपीएल के एक सीजन के दौरान उनकी भिड़ंत मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों से हो गई थी.
- पिछले सीज़न में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्धशतक बनाने के बाद, उन्होंने बेहद ही गंदा इशारा करते किया था. कुल मिलाकर अब तक रियान कई विवादों में फंस चुके हैं और उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक के बाद एमएस धोनी नहीं बल्कि ये भारतीय विकेटकीपर करेगा संन्यास का ऐलान, इस दिन खेल सकता है आखिरी मैच