VIDEO: 10 विकेट लेकर इतिहास रचना चाहते है आकाश मधवाल, गेंदबाज़ की इच्छा जानकर ऐसा था सूर्या का रिएक्शन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: 10 विकेट लेकर इतिहास रचना चाहते है आकाश मधवाल, गेंदबाज़ की इच्छा जानकर ऐसा था सूर्या का रिएक्शन

मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हरा दिया और इस जीत के साथ मुंबई ने क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के साथ साथ गेदंबाज़ों ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. मुंबई की ओर से युवा गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने अपनी घातक गेंदबाज़ी का जलवा बिखेरा. जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने मुकाबले को बड़े अंतर से जीता. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने आकाश मधवाल का इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने आकाश का मज़ा ले लिया जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.

सूर्या ने लिए आकाश के मज़े

publive-imageदरअसल मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस का खेमा काफी खुश दिखाई दे रहा था. वहीं इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश मधवाल को टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी तारीफ की. इस दौरान सूर्या ने मधवाल का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू के शुरुआत में सूर्या सबसे पहले उनका इंट्रो देते हैं और इसके बाद उनकी शानदार गेंदबाज़ी के बारे में पूछते हैं जिसके जवाब में मधवाल कहते हैं कि “भैया में मेहनत कर रहा था.

अभी भी मुझे और अच्छा प्रदर्शन करना है”. इस बात पर सूर्या मधवाल के मज़े लेते हुए कहते हैं कि अब क्या 10 विकेट लेगा. इसका जवाब देते हुए मधवाल कहते हैं कि “नहीं और विकेट लेने हैं. यह हमारे लिए ज़रूरी मैच था इसलिए अच्छा योगदान देना ज़रूरी था”. बहरहाल इंटरनेट पर दोनों की खास बात चीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इस बात-चीत को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है.

मधवाल ने झटके थे 5 विकेट

publive-image

गौरतलब है कि इस मैच में आकाश मधवाल ने शानदार गेदंबाज़ी की. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से लखनऊ के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. उन्होंने अपने 3.3 ओवर के स्पेल में 5 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किए. इस दौरान मधवाल ने 1.40 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाज़ी की. मधवाल के दमदार प्रदर्शन की वजह से लखनऊ 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई और मैच को मुंबई ने आसानी के साथ जीत लिया. आकाश को दमदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.  मुंबई इंडियंस का आगामी मैच गुजरात टाइटंस के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: बाबर आज़म- नसीम शाह ने पाक टीम को दिया धोका, पाकिस्तान नहीं अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Suryakumar Yadav MI vs GT Akash Madhwal