टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से हुई छुट्टी, तो ऋषभ पंत ने LSG में इस दिग्गज को सौंपी बोलिंग कोच की कमान
Published - 30 Jul 2025, 02:43 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के निराशाजनक प्रदर्शन ने न केवल फैंस को हताश किया है, बल्कि मैनेजमेंट को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. सीरीज़ में 2-1 से पीछे रहने वाली भारतीय टीम की हार के पीछे गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में निरंतरता की कमी सबसे बड़ी वजह रही.
इसकी वजह से टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की भूमिका को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खेमे से एक अहम खबर सामने आई है. फ्रेंचाइज़ी के मालिक संजीव गोयनका ने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ से बाहर हुए एक दिग्गज को अपनी टीम का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.
Team India के कोचिंग स्टाफ से बाहर होने वाले दिग्गज को बड़ी जिम्मेदारी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम जीत के लिए तरसती नजर आई थी. बतौर खिलाड़ी भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए, जिसके चलते उन पर कई सवाल खड़े किए गए.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ में बिकने वाले इस खिलाड़ी से टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह इन पर खरे उतर पाने में नाकाम रहे. वहीं, अब फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ को लेकर बड़ा कदम उठाया है. फ्रेंचाइज़ी के मालिक संजीव गोयनका ने भारतीय टीम (Team India) के कोचिंग स्टाफ से बाहर हुए एक दिग्गज को बॉलिंग कोच बनाने का फैसला किया है.
Team India के बाद LSG का करेंगे नेतृत्व
क्रिकबज के हवाले से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय टीम (Team India) के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) को अपने कोचिंग स्टाफ का सदस्य बनाया है. अगले संस्करण वह टीम के गेंदबाज़ो का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं. लेकिन अभी तक फ्रेंचाइजी की और से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
भारतीय टीम (Team India) से अलग होने के बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ गए थे. 2022 से 2024 तक वह केकेआर के गेंदबाज़ी कोच रहे. इस दौरान उन्होंने टीम को रणनीतिक मजबूती दी और 2024 में केकेआर ने आईपीएल खिताब भी जीता. लेकिन अब उन्होंने इस फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने का मन बना लिया है.
टीम से अलग होने का किया फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुभवी कोच भरत अरुण ने खुद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से फ्रेंचाइज़ी छोड़ने की अनुमति मांगी थी, क्योंकि उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से लंबा और स्थायी प्रस्ताव मिला था. कोलकाता फ्रेंचाइज़ी ने अपनी 'इंस्टीट्यूशनल पॉलिसी' के तहत उनके वक्तिगत और प्रोफेशनल ग्रोथ का सम्मान करते हुए इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया.
लखनऊ सुपर जायंट्स में उनकी एंट्री से टीम के सपोर्ट स्टाफ और गेंदबाज़ी ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. उनकी रणनीतिक सोच और तेज़ गेंदबाज़ों के साथ काम करने का अनुभव टीम के प्रदर्शन को एक नई दिशा दे सकता है. ऐसे में वे गेंदबाज़ी विभाग को मजबूत करने के लिए कुछ बड़े और निर्णायक फैसले ले सकते हैं, जिनका असर टीम के मौजूदा गेंदबाज़ों की चयन स्थिति और उनके रोल पर साफतौर पर दिखाई दे सकता है.
- आईपीएल 2025 में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण को अपनी फ्रेंचाइज़ी से जोड़ने का फैसला किया है.
- भरत अरुण ने खुद केकेआर से रिलीज़ की मांग की थी ताकि वह LSG के साथ लंबा और स्थायी अनुबंध साइन कर सकें. कोलकाता ने उनकी प्रोफेशनल ग्रोथ का सम्मान करते हुए उन्हें जाने दिया.
- ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG में भरत अरुण की एंट्री से गेंदबाज़ी विभाग को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, खासकर तेज गेंदबाज़ों के डेवलपमेंट में उनकी अहम भूमिका होगी.
- IPL 2024 की विजेता KKR को सफलता दिलाने वाले भरत अरुण का अनुभव अब LSG के गेंदबाज़ों के रोल, चयन और प्रदर्शन को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है.
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर