VIDEO: घायल होने के बाद सिराज की गेंद से खौफ खाए डेविड वॉर्नर, खेलने की नहीं पड़ी हिम्मत, वायरल हुआ गेंदबाज-कोहली का रिएक्शन
Published - 17 Feb 2023, 07:07 AM

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप हुई ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे मुकाबले में शानदार लय में नजर आई। टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाजा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने अच्छ शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इसी बीच वॉर्नर को अपनी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की बाउंसर का शिकार होना पड़ा। जिसके बाद उनका खौफ कंगारू बल्लेबाज के अंदर साफ-साफ नजर आया।
Mohammed Siraj की गेंद पर खौफ खाए David Warner
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पारी के 8वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को डाली। उन्होंने बल्लेबाज को शॉर्टपिच गेंद फेंकी, जिसपर उन्होंने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया। मगर गेंद तेजी से जाकर बल्ले के अंदरूनी भाग को छूकर वॉर्नर की कोहनी में लग जाती है। जिसके बाद वह तुरंत बल्ला फेंककर दर्द में कहराते हुए नजर आते हैं।
इस दौरान वह इशारा कर फिजियों को मैदान पर बुलाते हैं। जिसके बाद उनका चेकअप होता है। हालांकि, इस बीच अच्छी बात ये रही कि उनके हाथ ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी। वहीं, जब इसी ओवर की अगली गेंद सिराज वॉर्नर को डालते हैं तो बल्लेबाज पहले डरकर डिफेंड करता है और इसके बाद मुस्कुराते हुए भी नजर आते हैं। उन्हें सिराज की गेंद पर इस तरह डरते देख कोहली की भी हंस छूट जाती है। जैसा कि आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं।
David Warner का सिराज के ओवर में रिएक्शन
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1626444108956053506?s=20
Tagged:
indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम Mohammed Siraj david warner IND vs AUS 2nd Test मोहम्मद सिराज डेविड वॉर्नरऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर