टीम इंडिया में अनदेखी के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा भारत देश, कनाडा से इंटरनेशनल डेब्यू कर लगा रहा है रनों का अंबार
Published - 06 Apr 2025, 05:55 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) में खेलना का हर उभरते युवा खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन, धनी आबादी वाले देश भारत में सब को मौका नहीं मिला पता है सिर्फ चंद किस्तम वाले चांस मिल पाता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में युवा क्रिकेटर्स की चांदी हुई है. राहुल द्रविड़ के बाद हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में कई खिलाड़ियों का भारत की जर्सी में खेलना का सपना पूरा हुआ. इस बीच हम आपको एक ऐसे होनहार खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो टीम इंडिया में खेलना डिजर्व करता था. मगर भारत में कोई भाव नहीं मिला और अपना करियर सुनिश्ति करने के लिए कनाड़ा क्रिकेट टीम का हाथ थाम लिया.
इस होनहार खिलाड़ी को Team India में नहीं मिला मौका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/06/BnBl8QbodrWHeNMuDNa2.jpg)
परगट सिंह (Pargat Singh) का जन्म 13 अप्रैल 1992 को रूपनगर, पंजाब, भारत में हुआ था. उन्होंने अपना अधिकांश प्रारंभिक जीवन जालंधर में बिताया. उन्होंने 22 अक्टूबर 2015 को 2015-16 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) में कोई असर नहीं मिला. वहीं अब भारतीय मूल के क्रिकेटर कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada Cricket Team) के लिए खेलते हैं. बता दें कि परगट सिंह साल 2020 में अपने परिवार के साथ कनाडा चले गए. उसके बाद से वहां से ही क्रिकेट में अपना करियर सुनिश्ति करने फैसला किया.
साल 2022 में कनाड़ा क्रिकेट टीम के लिए किया डेब्यू
भारत में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. यहां प्रतिस्पर्धा इतनी हैं युवा खिलाड़ियों का इंटरनेशन क्रिकेट में चास नहीं मिल पाता है. स्टार खिलाड़ी कई कई सालों तक वापसी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में परगट सिंह (Pargat Singh) को भी भारत मे चांस मिला पाना बहुत मुश्किल था. क्योंकि, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन अभी तक टीम इंडिया (Team India) तक नहीं खेल पाए हैं
लेकिन, परगट सिंह टीम से डेब्यू करने वाले लगातार मौके दिए जा रहे हैं. बता दें कि सिंह को 2022 डेजर्ट कप टी20आई सीरीज़ के लिए कनाडा की टी20आई टीम में शामिल किया गया।. उन्होंने 14 नवंबर 2022 को बहरीन के खिलाफ़ अपना टी20 में प्रर्दापण किया था.
उसके बाद मार्च 2023 में परगट सिंह को 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफ़ायर प्ले-ऑफ़ के लिए कनाडा की टीम में शामिल किया गया .जबकि उ 27 मार्च 2023 को कनाडा के लिए जर्सी के खिलाफ़ उस टूर्नामेंट में अपना एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) डेब्यू किया. जिसके बाद उन्होंने 1 अप्रैल 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ़ वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया.
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
परगट सिंह ने कनाड़ा के लिए 21 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 20 पारियों में 38 की औसत से 735 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले. जबकि गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेने में भी सफल रहे. वहीं 19 टी20 मैचों की 18 पारियों में 312 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 2 फिफ्टी भी देखने को मिली. इतने ही विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी को 2 साल पहले ही ले लेना चाहिए था संन्यास, CSK की हार के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने दे दिया बड़ा बयान
Tagged:
team india Canada Cricket Team Pargat Singh indian cricket team