Rohit Sharma: विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने निराश किया है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था, जिसने सबसे ज्यादा निराश किया.
ऐसा इसलिए क्योंकि लीग स्टेज के मुकाबलों में ये खिलाड़ी बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन फाइनल में उसका प्रदर्शन पूरी तरह फ्लॉप रहा. लेकिन खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को आगे भी मौके देती रहेगी.
Rohit Sharma को इस खिलाड़ी ने दिया धोखा
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं. आपको बता दें कि लीग मैचों में गिल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वह डॉन ब्रैडमैन जैसा प्रदर्शन करते दिखे. ऐसे में सभी भारतीय फैंस को उनसे शानदार खेल दिखाने की उम्मीद थी. लेकिन हुआ ठीक इसके विपरीत.
खिताबी नॉकआउट मुकाबले में वह निजी स्कोर पर आउट हो गये . ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए . यह पहली बार नहीं है कि गिल ने नॉकआउट में ऐसा प्रदर्शन दिखाया है. वह पहले भी नॉकआउट में ऐसा प्रदर्शन कर चुके हैं.
नॉक-आउट मैच में फ्लॉप हुए शुभमन गिल
मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल मैच में शुभमन गिल ने रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के साथ मिलकर दोनों पारियों में मिलकर 31 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए. उन्होंने इससे पहले आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था.
उस दौरान वह 38 रन बनाकर आउट हुए थे. इन दोनों मैचों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि गिल नॉकआउट मैच का दबाव नहीं झेल पाते हैं. हालाँकि नॉकआउट में उनका प्रदर्शन कैसा भी रहा . लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि टीम प्रबंधक उन्हें टीम से कभी ड्राप करेगा . ऐसा इसलिए क्योंकि गिल को भारत में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद दूसरी सबसे बड़ी चीज माना जा रहा है.
विश्व कप में शुभमन गिल का प्रदर्शन
इसके अलावा अगर विश्व कप 2023 में शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो गिल इस टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें शतक बनाते हुए देखा गया था लेकिन उन्हें फिर से ऐंठन हो गई। इसलिए गिल को दोबारा मैदान से बाहर जाना पड़ा. गिल ने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50 की औसत से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक बार 90 के स्कोर पर आउट हुए हैं और उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: हार के बाद रुमर ससुर से आंख तक नहीं मिला सके शुभमन गिल, एटीट्यूड में किया दिग्गज को इग्नोर