इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच इंग्लिश टीम से जुड़ा ये भारतीय खिलाड़ी

Published - 11 Jul 2025, 11:59 AM | Updated - 11 Jul 2025, 12:34 PM

Team India 26

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने पूरे रोमांच पर है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के तहत खेली जा रही इस श्रृंखला में भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए कड़ी चुनौती खड़ी कर रहे हैं। वहीं, वीरवार से दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए आमने-सामने है।

जहां एक ओर लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम (Team India) जीत के लिए मेहनत-मशक्कत कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर एक भारतीय खिलाड़ी को इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ते देखा गया है। इंग्लिश टीम में इस खिलाड़ी की अचानक एंट्री से टीम इंडिया के प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है।

Team India के खिलाड़ी की इंग्लिश टीम में हुई एंट्री

भारत और इंग्लैंड (Team India vs England) के बीच जारी पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट श्रृंखला में हर दिन नई और चौंका देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एक ऐसी खबर आई है जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा खिलाड़ी की इंग्लैंड टीम में एंट्री हो गई है।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस क्रिकेटर को इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह युवा स्पिनर अभय टिपनिस हैं। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने अपने खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन के लिए तैयार करने के लिहाज से उन्हें अपने शिविर में शामिल किया है।

इस वजह से दी टीम में जगह

इस खिलाड़ी का नाम है अभय टिपनिस, जो कि दिल्ली के रहने वाले हैं और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। उनको इंग्लैंड टीम ने खासतौर पर लॉर्ड्स टेस्ट के लिए नेट बॉलर के रूप में बुलाया है। उन्हें इंग्लिश बल्लेबाजों को भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की सटीक और प्रभावी गेंदबाजी का अभ्यास कराने के लिए बतौर नेट गेंदबाज जोड़ा गया है। Revsportz से बात करते हुए अभय टिपनिस ने बताया कि, उन्हें बिल्कुल रवींद्र जडेजा की शैली से गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया,

“मुझे इंग्लैंड ने प्रैक्टिस के लिए बुलाया. रवींद्र जडेजा की खास तैयारी.जडेजा लगातार तेज गेंद फेंकते हैं और बीच में उनकी एक गेंद टर्न होती है. इंग्लैंड के बल्लेबाज यही चाहते थे कि मैं वैसी ही गेंदबाजी करूं. जो रूट ने मुझे वैसी ही गेंदबाजी करने को कहा. मैं जडेजा को देखकर ही बड़ा हुआ हूं, उनसे सीखा है.”

बेन स्टोक्स को लेकर कही ये बात

अभय टिपनिस ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि बेन स्टोक्स ने उन्हें ओवर द विकेट गेंदबाजी करने के लिए कहा था। उन्होंने खुलासा किया कि,

“स्टोक्स ने मुझे कहा कि मैं ओवर द विकेट से गेंदबाजी करूं और लगातार रफ में गेंद फेंकू. जडेजा जितना स्टोक्स को परेशान नहीं कर पाया लेकिन एक बात माननी पड़ेगी कि स्टोक्स लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और जडेजा उन्हें परेशान कर रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि ये खिलाड़ी कितनी अच्छी बॉलिंग कर रहा है.”

युवराज सिंह से है खास नाता

गौरतलब यह है कि लॉर्ड्स टेस्ट की पिच आखिरी दो दिनों में स्पिनर्स को भी मदद दे सकती है। पांचवें दिन, पिच टूट सकती है और उस पर दरारें पड़ सकती हैं, जिससे स्पिन गेंदबाजों को टर्न और उछाल मिल सकता है। ऐसे में रवींद्र जडेजा इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए मुसबीत साबित हो सकते हैं।

इसी के साथ बताते हुए चले कि अभय टिपनिस टीम इंडिया (Team India) के ओपनर अभिषेक शर्मा के अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से भी ट्रेनिंग ले चुके हैं, जिनसे उन्होंने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी की बारीकियां सीखी हैं।

  • टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर अभय टिपनिस को नेट गेंदबाज के रूप में जोड़ा।
  • अभय टिपनिस को कहा गया कि वह रवींद्र जडेजा जैसी गेंदबाजी करें।
  • जो रूट और बेन स्टोक्स ने अभय को खास निर्देश दिए – स्पीड और लाइन-लेंथ पर फोकस करने को कहा गया।
  • अभय टिपनिस दिल्ली से हैं, उन्होंने युवराज सिंह से ट्रेनिंग ली है और अभिषेक शर्मा के करीबी दोस्त हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर लगातार नजरअंदाज हो रहा है ये भारतीय खिलाड़ी

Tagged:

team india Ind vs Eng yuvraj singh England vs India Abhay Tipnis
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर