शमी-सिराज या बुमराह नहीं बल्कि टीम इंडिया का एक्स फैक्टर साबित होगा यह गेंदबाज, अजित आगरकर हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देंगे जगह
Published - 06 Dec 2023, 09:59 AM

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रुप से अगले साल जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. टीम इंडिया एक बार वनडे विश्व कप 2023 के बाद इस टूर्नामेंट में अपनी पूरी ताकत झोंक सकती है.
हालांकि टी20 विश्व कप में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. ऐसे में एक खिलाड़ी उबर कर सामने आया है जो टीम इंडिया के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते उस प्लेयर के बारे में...
T20 World Cup 2024: यह प्लेयर होगा टीम इंडिया का ट्रम्प कार्ड!
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. जिससे भारत की युवा सेना ने 4-1 से जीत लिया. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. उस प्लेयर का नाम रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) है. इस टैलेंटेड खिलाड़ी ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए कंगारू बल्लेबाजों का रन बनना दुश्वार कर दिया.
विश्नोई ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. उनके इस प्रदर्शन की वजह से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शामिल किए जाने की मांग भी उठने लगी है. जो कि टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर भी साबित हो सकते हैं. ऐसे में चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें हर में विश्व कप के स्क्वाड में शामिल करना चाहेंगे.
Ravi Bishnoi टी20 में बनें नंबर-1 गेंदबाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Ravi-Bishnoi--1024x512.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के बाद ICC ने टी20 प्रारुप की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें टीम इंडिया को रवि विश्वोई (Ravi Bishnoi) के नया बादशाह मिल गया है. विश्वोई 699 अंकों के साथ नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. राशिद खान (692) से 7 रेटिंग पॉइंट आगे निकल गए हैं. इस युवा गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में 9 विकेट लिए थे. जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला.
Ravi Bishnoi becomes the number 1 ranked T20I bowler. 🎯
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2023
- The X factor of Indian team. pic.twitter.com/V0b9jCdnek
Tagged:
Ajit Agarkar T20 World Cup 2024 ravi bishnoi indian cricket team