IPL चैंपियन बन लियाम लिविंगस्टोन ने तोड़ा RCB से नाता, IPL 2026 से KKR की टीम में हुए शामिल

Published - 08 Jul 2025, 04:22 PM | Updated - 08 Jul 2025, 04:23 PM

Liam Livingstone

Liam Livingstone: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे थे। ऑक्शन में लिविंगस्टोन को फ्रेंचाइजी ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन टीम के लिए उनका प्रदर्शन साधारण रहा था।

ना ही वह बल्लेबाजी में योगदान दे पाए और ना ही वह अपनी ऑफ/लेग स्पिन गेंदबाजी से कमाल दिखाने में सफल रहे, जिसके चलते उन्हें बीच सीजन प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। हालांकि, अब आईपीएल 2025 में चैंपियन बनने वाले लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) आरसीबी से नाता तोड़ दिया है और आईपीएल 2026 से पहले केकेआर की फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं।

केकेआर के लिए खेलेंगे Liam Livingstone

इंग्लैंड के लिए गेंद और बल्ले से धमाल मचाने वाले लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) इस साल केकेआर की फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे। हालांकि, वह आईपीएल 2026 में नहीं बल्कि इंटरनेशनल लीग टी20 में केकेआर की सहयोगी फ्रेंचाइजी अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

दरअसल, इस साल अबू धाबी नाइट राइडर्स ने लियाम लिविंगस्टोन को साइन किया है। 31 वर्षींय लिविंगस्टोन ने इससे पहले 2023/2024 में शारजाह वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि वह इससे पिछले वाले सीजन में वह अनपस्थिति रहे थे। अब एक बार फिर वह इंटरनेशनल लीग टी20 में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

बता दें कि, केकेआर बीते सीजन में अंक तालिका पर आखिरी स्थान पर रही थी, जिसके बाद उन्होंने अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को अपने दल में शामिल किया है जो टीम को न सिर्फ बल्लेबाजी में गहराई देंगे, बल्कि ऑफ और लेग स्पिन गेंदबाजी से मजबूती प्रदान करेंगे।

इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 के नए संस्करण से पहले कई धांसू खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के युवा बल्लेबाज अलीशान शराफू, वेस्टइंडीज के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल, श्रीलंकाई स्टार असलांका, इंग्लिश विस्फोटक खिलाड़ी, फिल साल्ट और वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन को रिटेन किया है। बता दें कि फिल साल्ट का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी शानदार रहा था तो चरिथ असलांका ने भी पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था।

इन खिलाड़ियों के किया करार

इंटरनेशनल लीग टी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन और वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को अपने साथ जोड़ा है। शेरफेन ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए पूरे सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

वहीं, एलेक्स हेल्स के पास 500 से अधिक टी20 मैच खेलने का अनुभव मौजूद है जो इस सीजन यकीनन टीम के काम आ सकता है। जबकि लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) से भी इस सीजन बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने रिटेन किए खिलाड़ी: अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, चैरिथ असलांका, फिल साल्ट और सुनील नरेन

अबू धाबी नाइट राइडर्स साइन किए खिलाड़ी: एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन और शेरफेन रदरफोर्ड

RCB का सुपरस्टार खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता वर्ल्ड कप 2027, बोर्ड को अचानक मना कर दिया झटका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर