एमएस धोनी के बैट से नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल, जीत के बाद मैच विनर खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 27 Jun 2023, 12:47 PM

after beat west indies Netherlands player logan van beek disclose about ms dhoni

MS Dhoni: विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज़ जैसी अनुभवी टीम को सुपर ओवर में बुरी तरीके से रौंद दिया था. नीदरलैंड की जीत की चर्चा अब चारों ओर हो रही है. इस मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज़ लोगान वैन बीक ने सुपर ओवर में 6 गेंद में 30 रनों की पारी खेली थी. जिसके आगे विंडीज़ के धुरंधर पानी भरते दिखे थे. वहीं तूफानी पारी खेलने के बाद लोगान वैन बीक (Logan van Beek) ने अपना आर्दश टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni)को बताया है. उन्होंने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है और अपनी तूफानी पारी के श्रेय भी कैपटन कूल को दिया है.

Logan van Beek ने मचाई थी तबाही

Logan van Beek

लोगान वैन बीक (Logan van Beek) ने इस मैच में अपनी तूफानी पारी से दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को अपना दीवाना बना लिया. लोगान वैन बीक, एमएस धोनी (MS Dhoni)के बहुत बड़े फैन है और उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं. अपनी टीम नीदरलैंड को जीत दिलाने के बाद उन्होंने एमएस धोनी के बारे में जमकर तारीफ की और अपनी पारी का श्रेय भी उन्हें दिया. लोगान वैन बीक ने कहा एमएस (MS Dhoni) धोनी मेरी प्रेरणा है मैं उनसे साल 2021 में आईपीएल के दौरान मिला था और उन्होंने मेरे बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया था जिसे मैने आज इस्तेमाल किया.

सुपर ओवर में जड़े थे 30 रन

Logan van Beek

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया मैच ड्रा रहा था. दोनों टीमों ने 50 ओवर में 374 रन बनाए थे. जिसके बाद सुपर ओवर का मुकाबला खेला गया था. जिसमें नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी की थी. नीदरलैंड की ओर से बल्लेबाज़ी करने आए लोगान वैन बीक (Logan van Beek) ने 6 गेंद में 30 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 छक्का और 3 चौका जड़ा था. वहीं सुपर ओवर में 31 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 8 रन ही बना सकी.

Logan van Beek का इंटरनेशनल करियर

Logan van Beek

32 साल के नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में 21 वनडे मैच में 20.67 की औसत के साथ 310 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 28 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 22 टी-20 मैच में उन्होंने 58 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में कुल 21 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

MS Dhoni WI vs NED Logan van Beek
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.