Team India ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा धमाका, बांग्लादेश को पीटकर की पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी

Team India ने पहले टी20 में बांग्लादेश को शर्मनाक शिकस्त दी। इसी के साथ ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान टीम के इस बड़े विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
after beat bangladesh in 1st t20 Team India equals Pakistan's record for most no of All-out in T20I

Team India: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ग्वालियर के मैदान पर खेला गया। पहले मैच में मेहमान टीम को 7 विकेट से शिकस्त देकर मेजबान भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) की ये पहली टी20 जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब अपने इस प्रदर्शन को एक बार और दोहराते ही भारतीय टीम इस मामले में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी। 

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: गौतम गंभीर की इस चाल ने बांग्लादेश को किया हैरान, हार्दिक-सूर्या के बल्ले से निकला तूफान, भारत की एकतरफा जीत

Team India ने की पाकिस्तान की बराबरी

टी20 इंटरनेशनल में विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा बार ऑलआउट करने के मामले में भारत सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने T20I में 42 बार सामने वाली टीम को ऑलराउट किया है। ग्वालियर के मैदान पर बांग्लादेश के 10 बल्लेबाजों के विकेट गिराने के बाद टीम इंडिया ने भी 42 बार ये उपलब्धि हासिल करने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस सूची में न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर है जिसने 40 बार विपक्षी टीम को ऑलराउट करने का कारनामा किया है। 

बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान टीम की बराबरी करने के साथ ही भारतीय टीम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पहले टी20 में टीम इंडिया ने 128 रनों का लक्ष्य 49 गेंदे शेष रहते हासिल किया। उन्होंने पहली पार 100 से ज्यादा रनों का लक्ष्य इतनी गेंदें शेष रहते हासिल किया है। इस तरह से टी20 में टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 40 गेंदे शेष रहते 100 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। 

IND vs BAN टी20 सीरीज में Team India की बढ़त

ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवरों में 127 रनों पर ही ढेर हो गई। अर्शदीप और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और मयंक यादव को 1-1 सफलता मिली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ये लक्ष्य 11.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। संजू सैमसम ने 19 गेंदों में 29, सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में 29 और हार्दिक पांड्या 16 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ेंः हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चिढ़े Suryakumar Yadav? मैच के बाद बोलते रह गए ये बातें, नहीं लिया पंड्या का नाम

team india IND vs BAN