इधर जय शाह की हुई छुट्टी, उधर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास! खत्म हुई वापसी की उम्मीद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इधर Jay Shah की हुई छुट्टी, उधर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास! खत्म हुई वापसी की उम्मीद

ICC के मौजूदा चेयनमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. उससे पहले BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने नए चेयरमैन चुन लिया गया है. शाह 1 दिसंबर से अपने कार्यकाल की शुरूआत करेंगे. इसी के साथ उनके करीबी माने जाने वाले 3 खिलाड़ियों आस टूटती दिख है.

अब उनका टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है. बता दें कि 1 खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान कर चुका है जबकि ये 2 खिलाड़ी संन्यास लेने की दहलीज पर खड़े हैं. कभी भी अपने फैंस को निराश कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में...

1. ईशांत शर्मा

BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) को अगले  महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान करना है. लेकिन, अब वह ICC के चेयरमेन चुना जा चुका है. रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी के दिग्गज नेता अरूण जेटली के बेट रोहन जेटली को नया सचिव बनाया जा सकता है.

इसी के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी की उम्मीद खत्म होती दिख रही है, शर्मा के जय शाह (Jay Shah) से अच्छे रिश्ते थे. लेकिन, नए सचिव बनने के बाद रोहन जेटली ईशांत शर्मा को शायद ही वापसी का चांस दें. क्योंकि, ईशांत 3 सालों से टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचा है.

2. अमित मिश्रा

टीम इंडिया सबसे उम्र दराज 41 वर्षीय लेग स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. अगर, जय शाह (Jay Shah) के BCCI को ICC के साथ काम करने में जुड़ जाते हैं तो अमित मिश्रा का वापसी का सपना टूटना तय है.

अमित मिश्रा हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, अगर उन्हें वापसी का मौका नहीं मिलता है तो वह आने वाले कुछ सालों में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि अमित ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2016 में खेला था. करीब 8 साल से बाहर है. ऐसे में उनकी वापसी संभव हीं असंभव है.

3. शिखर धवन

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारत के सफल बल्लेबाज शिखर धवन का है. जिन्होंने 24 अगस्त साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया. धवन अब कभी भारत की जर्सी में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 2315  रन बनाए. जबकि 167 वनडे में 6793  और 68 टी20 मैचों में उनके बल्ले से 1759 रन निकले.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बांग्लादेश सीरीज से पहले ध्रुव जुरेल का दिखा जलवा, UP T20 लीग में लगाए लंबे-लंबे छक्के

bcci icc team india amit mishra jay shah