New Update
IND vs BAN: टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के टूर पर हैं. जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. इस दौरे के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) को भारत का दौरा करना है. जहां भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, इस सीरीज से बुरी पहले बांग्लादेश से बुरी खबर सामने आई रही है.
Bangladesh से आई बुरी खबर
- सितंबर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होनी थी. लेकिन इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) से बुरी खबर सामने आ रही है. बांग्लादेश के हालात बेकाबू हो गए हैं.
- बांग्लादेश में हिसंक प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रधानमंत्री (Sheikh Hasina) शेख हसीना मामले को निपटा नहीं सकी. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दें दिया और बांग्लादेश से निकलकर दूसरे में शरण लेने के लिए निकल गई.
- वहीं प्रर्दशनकारी PM हाउस में घुस गए और वहां अपनी जीत का जश्न मनाया.
PM शेख हसीना ने इस्तीफा और छोड़ा देश
- बांग्लादेश (Bangladesh) की हालांत बद से बदत्तर होती जा रही है. सरकार के हाथ से स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी है. पूरा देश आग और दंगों की आग में झूलस रहा है.
- प्रधानमंत्री (Sheikh Hasina) शेख हसीना अपने देश को गर्ग में छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए दूसरे देश के लिए रवाना हो चुकी है. जिसके बाद माना जा रहा है कि बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज पर मंडराया खतरा
- बांग्लादेश में चर्चा इस बात की जोरों पर है कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सरकार कौन चलाएगा? क्या सेना देश चलाएगी? ऐसे में बांग्लादेश की स्थिति सामान्य होने में लंबा समय लग सकता है.
- जिसकी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत ट्रैवल करने की इजाजत नहीं जा सकती है या फिर खिलाड़ी खुद हालात ठीक ना होने तक क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं. फिलहाल, भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज होगी या नहीं. इस परर जल्द ही इस पर BCCI और BCB अपनी राय स्पष्ट कर सकते हैं.
यहां देखें IND vs BAN टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- पहला टेस्ट: भारत बनाम बांग्लादेश गुरुवार, 19 सितंबर 2024 सुबह के 09:30 चेन्नई
- दूसरा टेस्ट: भारत बनाम बांग्लादेश शुक्रवार, 27 सितंबर 2024 सुबह के 09:30 कानपुर